IND vs SL 2nd Test: भारत ने 238 रन से जीता दूसरा टेस्‍ट

IMG_20220314_175855.jpg

नई दिल्ली: रोहित (Rohit) शर्मा (Sharma) की अगुआई वाली टीम इंडिया श्रीलंका (India vs Sri Lanka) पर 2 टेस्‍ट मैचों की सीरीज में क्‍लीन स्‍वीप करने के करीब है। दूसरे टेस्‍ट मैच में भारत ने दूसरे दिन ही मजबूत पकड़ बना ली। भारत को 9 विकेट की जरूरत है और अभी 3 दिन का खेल बचा है, जबकि श्रीलंका को 419 रन की जरूरत है। दूसरे दिन टीम इंडिया ने मेहमान टीम को 447 रनों का लक्ष्य दिया।

जवाब में श्रीलंका ने दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 28 रन बना लिए। इससे पहले भारत विकेटकीपर ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर की पारी के दम पर दूसरी पारी 303/9 पर घोषित की। पहली पारी में 143 रन की बढ़त हासिल करने वाली टीम इंडिया ने श्रीलंका के सामने 447 रन का पहाड़नुमा लक्ष्य रखा।

बुमराह ने झटके कुल 8 विकेट

श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट झटक लिए थे। अब दूसरी पारी में भी इस भयंकर तेज गेंदबाज ने 3 विकेट लिए। पहली पारी में मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन ने 2 विकेट हासिल किए हैं और अक्षर पटेल ने 1 विकेट चटकाया।

श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. एंजेलो मैथ्यूज ने 43 रन बनाए। मैथ्यूज के अलावा निरोशन डिकवेला और अरविंदा डिसेलवा ही दोहरे अंक में पहुंच पाए। भारतीय गेंदबाजों ने पूरे मैच पर पकड़ बनाए रखी और श्रीलंका की पूरी टीम 109 रन ही बना सकी। इस तरह से भारत को 143 रनों की बढ़त मिल गई।

भारत ने सीरीज में किया क्‍लीन स्‍वीप

अश्विन ने फर्नांडो के रूप में श्रीलंका को आखिरी झटका देकर 208 रन पर श्रीलंकाई पारी को समेट दिया। भारत ने 2 38 रन से दूसरा टेस्‍ट मैच जीता। इसके साथ भारत ने श्रीलंका पर दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज में भी क्‍लीन स्‍वीप कर लिया।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top