IND vs NZ T20: तीसरा T20 मैच आज, सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया

ind.jpg

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज खेला जाएगा। भारतीय टीम फिलहाल सीरीज में 1-0 से आगे है और इस मैच को जीतकर टी20 सीरीज पर कब्जा जमाने उतरेगी।

ऐसा हुआ तो न्यूजीलैंड की जमीन पर यह टीम इंडिया की लगातार दूसरी टी20 सीरीज जीत होगी। इससे पहले 2020 में पिछले दौरे पर टीम इंडिया ने 5-0 से टी20 सीरीज अपने नाम की थी।

भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने दूसरे टी20 में दूसरा शतक लगाया था। ऑलराउंडर दीपक हुडा ने चार विकेट चटकाए जबकि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने दो विकेट अपने नाम किए।

दूसरी ओर कीवी टीम की ओर से पेसर टिम साउदी ने हैट्रिक ली वहीं कप्तान केन विलियम्स ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच कीवी टीम की कप्तानी तेज साउदी करेंगे।

शुभमन गिल भी हो सकते हैं विकल्प

कप्तान हार्दिक पांड्या की मैच के बाद की गई टिप्पणी पर गौर करें तो उन्होंने कहा था कि प्रबंधन के तीसरे टी20 के लिए काफी बदलाव करने की संभावना नहीं है।

सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल भी पारी की शुरुआत करने के दावेदार हैं। हालांकि, यह माना जा रहा है कि उन्हें वनडे फॉर्मेट में मौका मिलेगा।

क्या सैमसन और मलिक को मिलेगा मौका?

अब सवाल उठता है कि क्या टीम इंडिया तीसरे टी20 में बदलाव के साथ उतरेगी? तेज गेंदबाज उमरान मलिक और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम में लाने की मांग हो रही है। अब देखना है कि उन्हें मौका मिलता है या नहीं।

संजू सैमसन ओपनिंग में एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं। वह आईपीएल में कई मैचों में इस क्रम पर खेल चुके हैं। वहीं, उमरान मलिक को आयरलैंड के दौरे पर खेलने का मौका था। उसके बाद से वह अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।

पिच रिपोर्ट

मैकलीन की पिच (McLean Park Pitch Report) बल्लेबाजों के लिए मुफीद है। यहां अभी तक कुल 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इस वेन्यू पर हाईस्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद है।

हालांकि खेल के आगे बढ़ने के साथ साथ विकेट धीमा होता चला जाएगा। ग्राउंड बड़ा होने की वजह से गेंदबाजों को फायदा हो सकता है। इस विकेट पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 2 बार जीती है जबकि चेज करने वाली टीम को 3 मैचों में जीत मिली है।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top