IND vs NZ: वेलिंग्टन में चौथा टी-20 मैच आज

vijay-shankar-file-image.jpg

New Zealand's Tim Seifert, left, and India's Vijay Shankar react during the twenty/20 cricket international between New Zealand and India in Wellington, New Zealand, Wednesday, Feb. 6, 2019. (AP Photo/Ross Setford)

नई दिल्ली : भारत (India) ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त लेते हुए न्यूजीलैंड (New zealand) में इतिहास पहले ही रच दिया है। लेकिन विराट कोहली की कप्तानी वाली इस टीम की भूख शांत नहीं हुई होगी और टीम आज होने वाले चौथे टी-20 में लगातार चौथी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12.30 बजे शुरू होगा। तीसरे टी-20 में भारत ने सुपर ओवर में जीत हासिल की थी। यह भारत की कीवी जमीन पर पहली टी-20 सीरीज जीत है।

क्या-क्या हो सकते हैं बदलाव

कोहली ने तीसरा मैच जीतने के बाद कहा था कि हम सीरीज जीत गए हैं। अब आपको प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिलेंगे। विराट कोहली ने कहा है ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sunder) और नवदीप सैनी (Navdeep Saini) जैसे खिलाड़ी बेंच पर बैठे हैं, जो कम से कम एक मौका डिजर्व करते हैं। विराट के इस बयान से साफ है वे अगले मैच में बदलाव करेंगे।

इसके साथ ही संजू सैमसन (Sanju Samson)और रिषभ पंत (Rishabh Pant) जैसे खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में चुना जा सकता है। चौथे मैच में लोकेश राहुल (K L Rahul) को आराम दिया जा सकता है। राहुल को आराम दिए जाने से टीम में दो स्लॉट खाली हो जाएंगे। एक ओपनर का और दूसरा विकेटकीपर का। ऐसे में संजू सैमसन को टीम मैनेजमेंट बतौर ओपनर और फिर पंत को बतौर विकेटकीपर आज़मा सकती है। वहीं जडेजा को आराम देकर वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की जगह नवदीप सैनी (Navdeep Saini) टीम में दिखाई दे सकते हैं।

टीमें (संभावित)

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), संजू सैमसन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर।

न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, स्कॉट कुगलेजिन, कोलिन मुनरो, कोलिन डी ग्रांडहोम, टॉम ब्रूस, डार्ली मिशेल, मिशेल सैंटनर, टिम सेइफर्ट (विकेटकीपर), हामिश बेनेटे, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनेर।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top