IND vs ENG Day-Night Test Day-1: भारत के नाम रहा डे-नाइट टेस्ट का पहला दिन

INDIA-file-imgae.jpg

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा नरेंद्र मोदी स्टेडियम का उद्घाटन होने के बाद बुधवार को भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच शुरू हुआ। मैच के पहले ही दिन भारत ने स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया।

इसमें भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी ने डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन मेहमान टीम को मात्र 112 रनों पर समेट दिया। इसके बाद टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाए।

भारतीय कप्तान विराट (Virat) कोहली (Kohli ने चिंता जताते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर लाइट्स से दृश्यता पर असर पड़ सकता है और खिलाड़ियों को जल्दी ही खुद को इसके अनुरूप ढालना होगा।

दुनिया के इस सबसे बड़े नव सज्जित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में पारंपरिक फ्लड लाइट नहीं है बल्कि छत के परिमाप में ही एलईडी लाइट्स फिट की गई हैं। यह दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम के ‘रिंग ऑफ फायर’ की तरह है जिससे फील्डिंग करने वाली टीम को दिक्कत आ सकती है।

अक्षर पटेल ने झटके छह विकेट

अक्षर पटेल की घातक गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 112 रनों पर ऑल आउट हो गई. उन्होंने जैक क्रॉली (53), जॉनी बेयरस्टो (00), बेन स्टोक्स (06), बोन फोक्स (12), जोफ्रा आर्चर (11) और स्टुअर्ट ब्रॉड (03) को पवेलियन भेजा।

अक्षर पटेल भारत के लिए डे-नाइट टेस्ट की एक पारी में पांच विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बन गए हैं। इसके साथ ही वह पिंक बॉल से डे-नाइट टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले विश्व के दूसरे स्पिनर भी बन गए हैं।

112 रनों पर ऑल आउट हुआ इंग्लैंड

इंग्लैंड की पारी में जैक क्रॉली ने 84 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से सबसे ज्यादा 53 रन बनाए। उनके अलावा रूट ने 17, विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स ने 12 और जोफ्रा आर्चर ने 11 रन बनाए। भारतीय स्पिनर्स की फिरकी के सामने इंग्लैंड के सात बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।

इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली और डोमनिक सिब्ले पारी की शुरुआत करने आए। सिब्ले खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए. उन्हें 100वां टेस्ट खेल रहे इशांत शर्मा ने पवेलियन भेजा। इसके बाद इस सीरीज में अपना पहला टेस्ट खेल रहे जॉनी बेयरस्टो भी शून्य पर आउट हो गए। उन्हें अक्षर पटेल ने अपना शिकार बनाया।

27 रनों पर दो विकेट गिर जाने के बाद कप्तान जो रूट और जैक क्रॉली ने तीसरे विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी की। जब ऐसा लग रहा था कि इन दोनों ने अपने पैर जमा लिए हैं, तभी अश्विन ने रूट को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। वह 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद 80 रनों के कुल स्कोर पर शानदार लय में दिख रहे जैक क्रॉली भी 53 रन बनाकर चलते बने. उन्हें अक्षर पटेल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया।

टी ब्रेक तक इंग्लैंड ने सिर्फ अपने चार विकेट खोए थे. लेकिन उसके बाद अक्षर पटेल और आर अश्विन ने इंग्लिश टीम को उबरने का मौका नहीं दिया। टी ब्रेक के बाद पहले ही ओवर में अश्विन ने ओली पोप (01) को चलता किया। उसके बाद स्टोक्स भी छह रनों पर अक्षर पटेल का शिकार हो गए।

इसके बाद जोफ्रा आर्चर ने दो चौके लगाए, लेकिन पटेल की फिरकी के आगे वह भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 11 रन बनाकर बोल्ड हो गए. इसके बाद अश्विन ने लीच को भी चलता कर दिया. उन्होंने तीन रन बनाए।

ब्रॉड और फोक्स ने किसी तरह टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया, लेकिन अश्विन ने ब्रॉड को आउट कर मेहमान टीम को 9वां झटका दिया। इसके बाद फोक्स के रूप में इंग्लैंड का अंतिम विकेट गिरा।

उन्हें अक्षर पटेल ने पवेलियन भेजा। वहीं भारत की तरफ से अक्षर ने 38 रन देकर छह विकेट, अश्विन ने 26 रन देकर तीन विकेट और अपना 100वां टेस्ट खेल रहे तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने 26 रन देकर एक विकेट लिया।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top