IND Vs AUS: कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के बीच कप्तान को सता रहा है इस बात का डर

t20file-image.jpg

कोरोना (corona) वायरस (virus) की वजह से करीब चार महीनों से क्रिकेट नहीं खेला जा रहा है. टीम इंडिया के खिलाड़ी फरवरी में न्यूजीलैंड दौरे के बाद से क्रिकेट के मैदान पर नहीं उतरे हैं.

अभी तक की जानकारी के मुताबिक टीम इंडिया का इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलना तय है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया प्रांत में कोरोना (corona) वायरस (virus) के बढ़ते मामलों की वजह से कप्तान टिम पेन को एक डर सता रहा है.

पेन को चिंता हो रही है कि कोविड 19 की वजह से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाला बाक्सिंग डे किसी और जगह शिफ्ट हो सकता है. विक्टोरिया में कोरोना वायरस के मामले बढ़ गये हैं जिसके कारण क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने बाक्सिंग डे टेस्ट मैच का आयोजन पर्थ में करने का विकल्प खुला रखा है.

अभी तक पर्थ में हालात काफी नियंत्रण में है. पेन ने कहा, ”निश्चित तौर पर एक खिलाड़ी के दृष्टिकोण से हम सर्वश्रेष्ठ स्थल पर ढेर सारे दर्शकों के सामने मैच खेलना चाहते हैं. बॉक्सिंग डे जैसे बड़े दिन पर हर कोई एमसीजी में होने वाले मैच का हिस्सा बनना चाहता है.”

दिसंबर में खेली जानी है सीरीज

ऐसी भी रिपोर्ट हैं कि उस समय की परिस्थितियों को देखते हुए मैच एमसीजी में खाली स्टेडियम में करवाया जा सकता है. पेन ने हालांकि उम्मीद जताई कि चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला का तीसरा मैच अपने पारंपरिक स्थल एमसीजी पर ही होगा.

उन्होंने कहा, ”वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए मैं कह सकता हूं कि सब कुछ सही और व्यवस्थित हैं. हमें उम्मीद है कि आगामी ग्रीष्मकालीन सत्र में हम जहां भी खेलेंगे वहां दर्शकों को आने की अनुमति होगी.”

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दो दिसंबर से ब्रिस्बेन में शुरू होगी. हालांकि तब तक कोरोना वायरस का कहर कम नहीं होता है तो इंडिया के खिलाड़ियों को बॉयो सिक्योर माहौल में रखा जा सकता है और एक ही मैदान पर पूरी सीरीज का आयोजन हो सकता है.

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top