ENG vs PAK: आज से इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा दूसरा टेस्ट

england-vs-pakistan-file-image.jpg

साउथैम्पटन : इंग्लैंड (England) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट आज दोपहर साढ़े तीन बजे से द रोज बाउल में खेला जाएगा. इंग्लैंड (England) की नज़रें जहां इस टेस्ट को जीतकर सीरीज़ अपने नाम करने पर रहेंगी.

वहीं पाकिस्तान (Pakistan) सीरीज़ में बने रहने की हरसंभव कोशिश करेगा. ऑलराउंडर बेन स्टोक्स निजी कारणों के चलते दूसरे और तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड टीम का हिस्सा नहीं होंगे. दूसरे टेस्ट के लिए स्टोक्स की जगह तेज गेंदबाज रोबिनसन को टीम में शामिल किया गया है.

स्टोक्स की जगह जैक क्रॉली को मिल सकता है मौका

पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टॉम ऑर्डर बल्लेबाज़ जैक क्रॉली को मौका मिल सकता है. वेस्टइंडीज के खिलाफ धमाल मचाने वाले स्टोक्स पाक के खिलाफ पहले टेस्ट में फ्लॉप रहे थे.

वहीं रोज बाउल में तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को आराम दिया जा सकता है. एंडरसन की जगह मार्क वुड को मौका दिया जा सकता है.

मैच का समय 

साउथैम्पटन के एजेस बाउल में दूसरा टेस्ट 13 अगस्त से खेला जाना है और दिन की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 03:30 बजे से होगी. रोज बाउल में ही इंग्लैंड (England) और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट खेला गया था. रोज बाउल में तेज गेंदबाजों को काफी गति और मूवमेंट में मिलती है.

पाकिस्तान की संभावित टीम-  शान मसूद, आबिद अली, अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम, असद शफीक, फवाद आलम, मोहम्मद रिजवान, यासिर शाह, मोहम्मद अब्बास, शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह.

इंग्लैंड की संभावित टीम-  रोरी बर्न्स, डोम सिबली, जैक क्रॉली, जो रूट (कप्तान), ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, डोम बेस, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन.

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top