एशिया कप के आयोजन की तारीख आई सामने

IMG_20220319_162019.jpg

कोलंबो: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के आयोजन की तारीख पक्की हो गई है। शनिवार को कोलंबो में हुई एशियन (Asian) क्रिकेट (cricket) काउंसिल (council) की बैठक में इस पर मुहर लगी। टूर्नामेंट का आयोजन श्रीलंका (Sri Lanka) में होना है और यह टी20 फॉर्मेट के आधार पर खेला जाएगा।

टूर्नामेंट के मुकाबले अगस्त-सितंबर में होने हैं। इस टूर्नामेंट पर सभी निगाहें इस कारण भी लगी हुई हैं, क्योंकि भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) दोनों ही टीमें इसमें उतरेंगी। इस साल टी20 (T20) वर्ल्ड (World) कप (Cup) होना है। इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए भी भारत और पाकिस्तान दोनों को एक ही ग्रुप में रखा गया है।

श्रीलंका में होने वाले टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें उतरेंगी। इसमें से 5 टीमें तय हो गई हैं। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें क्वालिफाई कर चुकी हैं. छठी टीम पर फैसला क्वालिफायर्स से होगा। क्वालिफायर में हॉन्ग कॉन्ग, कुवैत, सिंगाुपर और यूएई की टीमें उतरेंगी। यह टूर्नामेंट का 15वां सीजन है। पहली बार टूर्नामेंट का आयोजन 1984 में यूएई में कराया गया था। भारतीय टीम चैंपियन बनी थी।

AGM Update: The ACC Members unanimously decided that the tenure of Mr. @JayShah as ACC President and that of the Executive Board along with its Committees will continue until the 2024 AGM @BCCI @TheRealPCB @BCBtigers @ACBofficials @ThakurArunS pic.twitter.com/ah8FKIQ7D4


एशियन क्रिकेट काउंसिल की बैठक में बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय (Jay) शाह (Shah) को 2024 तक अध्यक्ष बनाए रखने पर सहमति बनी। बैठक में कतर को काउंसिल का पूर्ण सदस्य का दर्जा दिया गया। एशिया कप का आयोजन 27 अगस्त से 11 सितंबर तक होना है। टूर्नामेंट के क्वालिफायर्स 20 अगस्त से खेले जाएंगे।

कोरोना के कारण टूर्नामेंट का आयोजन पिछले साल नहीं हो सका था। इससे पहले इसका आयोजन कोरोना के कारण 2020 में भी नहीं हो सका था। अंतिम बार टूर्नामेंट का आयोजन 2018 में वनडे फॉर्मेट में यूएई में आयोजित किया गया था। भारत ने बांग्लादेश को 3 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा किया था।

 

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top