गांधी परिवार की सुरक्षा पर PM मोदी से माँगा गया संसद में जवाब

Sansad-Bhawan-India-1.jpg
  • गांधी परिवार की सुरक्षा घटाने के मुद्दे पर कांग्रेस-डीएमके ने लोकसभा से वॉक आउट किया
  • विपक्ष ने लोकसभा में ‘तानाशाही बंद करो’ के नारे लगाए, किसानों की आय का मुद्दा भी उठाया  
  • राज्यसभा में जेएनयू-कश्मीर मुद्दे पर हंगामे के बाद कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित हुई

  • संसद का शीतकालीन सत्र 17 नवंबर से शुरू हुआ, जो 13 दिसंबर तक चलेगा

नई दिल्ली. शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को संसद में किसानों की आय, कश्मीर में नेताओं की हिरासत और जेएनयू के मुद्दे पर हंगामा हुआ। इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई। कांग्रेस सांसदों ने गांधी परिवार की सुरक्षा कम करने पर तानाशाही बंद करो के नारे लगाए और लोकसभा की वेल में आकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब मांगा। इसके बाद गांधी परिवार की सुरक्षा घटाने के मुद्दे पर कांग्रेस और डीएमके ने लोकसभा से वॉक आउट कर दिया। उधर, कई सदस्यों ने दोनों सदन में वायु प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन पर चर्चा के लिए नोटिस दिया।

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘‘सोनिया और राहुल गांधी सामान्य सुरक्षा पाने वाले व्यक्ति नहीं हैं। अटल बिहारी वाजपेयी ने गांधी परिवार को एसपीजी सुरक्षा प्रदान की थी। गांधी परिवार को 1991 से 2019 तक यह सुरक्षा मिली रही। एनडीए दो बार सत्ता में आया, लेकिन गांधी परिवार का एसपीजी कवर नहीं हटाया गया।’’

विपक्ष ने प्रश्नकाल के दौरान लोकसभा में 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के मुद्दे पर हंगामा किया। विपक्ष ने जेएनयू और गांधी परिवार की सुरक्षा घटाने के मामले में भी नोटिस दिया। राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा, विजय गोयल, केटीएस तुलसी और जीवीएल नरसिम्हा राव ने प्रदूषण पर चर्चा के लिए नोटिस दिया। माकपा सांसद बिनॉय विस्वन ने जेएनयू मुद्दे पर राज्यसभा में स्थगन नोटिस दिया।

प्रदूषण महत्वपूर्ण है ना की राजनीति: तृणमूल

तृणमूल कांग्रेस की सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने कहा कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर सोचने की जरूरत है। इस पर राजनीति से ऊपर उठकर विचार करना चाहिए और मिलकर हल खोजना चाहिए। जलवायु परिवर्तन पर एकजुट होकर लड़ने की जरूरत है। रविवार को दिल्ली में भाजपा के सांसदों मनोज तिवारी, हंसराज हंस और मीनाक्षी लेखी ने प्रदूषण का मुद्दा संसद में उठाया। लेखी ने कहा कि हमारे प्रदेश के सीएम अरविंद केजरीवाल के पास इतना समय नहीं है कि अपने पड़ोसी के राज्यों के साथ बात कर लें।

एक्यूआई पहुंचा 600 के पार

  • दिल्ली-एनसीआर में दिवाली के बाद से हवा की गुणवत्ता कई दिनों तक गंभीर स्थिति में रही थी। यहां एक्यूआई 600 के पार पहुंच गया था। इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट दिल्ली और केंद्र सरकार को फटकार लगाई थी। कोर्ट ने दिल्ली में 13 जगहों पर चीन की तर्ज पर एयर प्यूरीफायर टॉवर लगाने के निर्देश दिए हैं। केजरीवाल सरकार दिल्ली में वायु प्रदूषण के लिए हरियाणा और पंजाब को जिम्मेदार ठहराती रही है। 
  • दिल्ली में मंगलवार सुबह हवा की गुणवत्ता (एक्यूआई) में थोड़ा सुधार देखा गया। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम के पास एक्यूआई 212 (खराब स्थिति) रिकॉर्ड हुआ। मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर के ऊपर विंड स्पीड तेज होने से प्रदूषक कण काफी हद तक हट गए हैं, इससे एयर क्वालिटी पहले से बेहतर हुई।

फारूक अब्दुल्ला को रिहा करने की मांग

सत्र के पहले दिन कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने गांधी परिवार की सुरक्षा घटाने का मुद्दा उठाया था। इस दौरान विपक्षी सांसदों ने कश्मीरी नेताओं की हिरासत को लेकर जमकर नारेबाजी की। वे अनुच्छेद 370 हटाने के दौरान हिरासत में लिए गए नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला को रिहा करने की मांग कर रहे थे। चौधरी ने कहा कि फारूक जी को संसद आने दिया जाए, ये उनका अधिकार है। उधर, राज्यसभा के 250वें सत्र के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदस्यों को संबोधित किया था।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top