यूक्रेन का दावा अब तक 352 नागरिकों की मौत

IMG_20220228_094529.jpg

नई दिल्ली: यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि उनके देश के लिए अगला 24 घंटा बेहद चुनौतियों से भरा है। उन्होंने ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ बातचीत में यह बात कही है. यूक्रेन पर रूसी हमले का आज चौथा दिन है। हालांकि अब तक यूक्रेन रूस के साथ दृढ़ता से मुकाबला कर रहा है। ऐसे में अगर युद्ध लंबा खिंचता है तो यह पूरी दुनिया के लिए नया संकट पैदा कर सकता है। व्लोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि हम पूरे देश में दृढ़ता से लड़ रहे हैं।

यूक्रेन ने कहा युद्ध में अभी तक 352 लोगों की मौत

यूक्रेन के गृह मंत्रालय ने बताया कि रूस के हमले में अभी तक 14 बच्चों समेत यूक्रेन के 352 नागरिकों की मौत हो चुकी है और 116 बच्चों समेत 1,684 लोग घायल हुए हैं। मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में यह जानकारी दी, लेकिन उसने यह नहीं बताया कि यूक्रेन के सशस्त्र बलों के कितने जवान हताहत हुए हैं।

रूस ने दावा किया है कि उसके बल केवल यूक्रेन के सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बना रहे हैं और यूक्रेन के आम नागरिकों को कोई खतरा नहीं है। वहीं, रूस के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को केवल यह स्वीकार किया कि रूसी सैनिक हताहत हुए हैं, लेकिन उसने उनकी संख्या नहीं बताई।

रूस के खिलाफ यूक्रेन ने खटखटाया ICJ का दरवाजा

यूक्रेन ने रविवार को रूस के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) का दरवाजा खटखटाया और यूक्रेन के खिलाफ उसकी कार्रवाई के लिए रूस को जवाबदेह ठहराया। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने ट्वीट किया, “यूक्रेन ने रूस के खिलाफ अपना आवेदन आईसीजे में जमा किया है। आक्रामकता को सही ठहराने के लिए नरसंहार की धारणा में हेरफेर करने के लिए रूस को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।

US ने रोमानिया भेजा F-35 लड़ाकू विमान 

अमेरिकी रक्षा विभाग ने ट्वीट कर दावा किया है कि उसका F-35 लाइटनिंग II रोमानिया के 86वें एयरबेस पर उतरा है। ट्वीट में कहा गया है कि क्षेत्रीय सुरक्षा को सुदृढ़ करने और सहयोगियों के साथ मिलकर काम करने के लिए रोमानिया के 86वें एयर बेस पर उतरा है अमेरिकी वायुसेना उतरी है।

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाने के लिए इंडिगो विमान रवाना

इधर देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के बाद बुडापेस्ट और बुखारेस्ट से उड़ानों का परिचालन करेगी। विमानन कंपनी के एक अधिकारी ने अनुसार, फिलहाल कंपनी ने बुडापेस्ट (हंगरी) और बुखारेस्ट (रोमानिया) से एक-एक उड़ानों के परिचालन का फैसला लिया है। दोनों उड़ानें इस्तांबुल के रास्ते परिचालित होंगी।

इससे पहले कंपनी ने बुडापेस्ट से दो उड़ानों के परिचालन की बात कही थी। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि यात्रा कार्यक्रम में बदलाव हुआ है और अब सोमवार को इस्तांबुल से बुडापेस्ट के लिए एक विमान उड़ान भरेगा जो मंगलवार को दिल्ली लौटेगा। अधिकारी ने बताया कि एक अन्य विमान सोमवार को इस्तांबुल से बुखारेस्ट के लिए उड़ान भरेगा और मंगलवार को दिल्ली लौटेगा। यात्रा कार्यक्रम में बदलाव के कारणों की तत्काल पुष्टि नहीं हो सकी है।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top