दिल्ली पुलिस कमिश्नर एस०एन० श्रीवास्तव का कार्यकाल इस वर्ष 30 जून को समाप्त हो गया

IMG_20210701_121144.jpg

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) पुलिस (Police) कमिश्नर एस०एन० श्रीवास्तव का कार्यकाल इस वर्ष 30 जून को समाप्त हो रहा है । गृह मंत्रालय ने इसके साथ ही दिल्ली की कानून व्यवस्था का जिम्मा बाला जी श्रीवास्तव (आईपीएस) को सौंपने का आदेश पारित कर दिया है । एस०एन० श्रीवास्तव के बाद बाला जी श्रीवास्तव दिल्ली पुलिस के मुखिया के तौर पर अस्थाई रूप से कार्य करेंगे।

बाला जी श्रीवास्तव (AGMUT 1988) बैच के अधिकारी हैं । अभी वर्तमान समय मे स्पेशल कमिश्नर के रूप में दिल्ली पुलिस के विजिलेंस का कार्यभार देख रहे थे। इससे पहले DGP के पद पर पुड्डुचेरी, मिजोरम में तैनात रह चुके हैं । Addl.DG बनकर अंडमान निकोबार द्वीप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। दिल्ली पुलिस के महत्वपूर्ण विभागों जिनमें इंटेलिजेंस, स्पेशल सेल, व आर्थिक अपराध (EOW) में स्पेशल पुलिस कमिश्नर के पद पर कार्य किया है ।

इन्होंने मंत्रिमंडल सचिवालय में सचिव के पद पर 9 वर्ष तक भारत सरकार के प्रशासन की मत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई है ।

बालाजी श्रीवास्तव ने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेन्टस्टिफन कॉलेज से अर्थशास्त्र (Economic. Hons.) से स्नातक (B.A.) और दिल्ली स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स से स्नातकोत्तर (M.A.) किया है । इसके साथ ही दिल्ली विश्वविद्यालय से ही कानून (LLB) की पढ़ाई की है। नये दिल्ली पुलिस कमिश्नर के पद को देश में बहुत ही प्रभावशाली माना जाता है । भारत की राजधानी दिल्ली की कानून व्यवस्था हर दिल्ली पुलिस कमिश्नर के लिए चुनौती भरी होती है । कोरोना काल के इस कठिन वक्त में खास कर आने वाली कोविड की तीसरी लहर को देखते हुए दिल्ली पुलिस के नए मुखिया पर आने वाले खतरों से निपटने के लिए पुलिस फोर्स में एक नई चेतना जगाने का करना उत्तरदायित्‍व होगा ।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top