दिल्ली-एनसीआर के लोग सांस लेने को हुए मजबूर

IMG_20211222_131113.jpg

नई दिल्ली: दिल्‍ली-एनसीआर (Delhi NCR) में पिछले कुछ दिनों में मौसम ठंडा होने और तेज हवाओं के कारण हवा की गुणवत्ता में सुधार देखने को मिल रहा है, लेकिन यह अब भी खराब श्रेणी में बनी हुई है। दरअसल सफर (SAFAR) इंडिया (India) के मुताबिक, बुधवार यानी आज सुबह दिल्ली में हवा की क्वालिटी 385 AQI दर्ज की गई। हवा की इस क्वालिटी में सांस लेना मानव शरीर के स्वास्थ्य के लिहाज से बहुत खतरनाक है।

इस बीच दिल्ली में वायू प्रदूषण (Pollution) को कम करने के लिए लगाए गए प्रतिबंधो को हटा दिया गया है। वहीं दिल्ली के अलावा नोएडा (Noida), ग्रेटर (Greater) नोएडा (Noida), हरियाणा (Haryana) और यूपी के गाजियाबाद में भी हवा की स्थिति काफी खराब है। हालांकि ठंडी हवाओं के चलने से जहरीली हवाओं का असर कम हुआ है, लेकिन हालत चिंताजनक बने हुए हैं।

मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में ठंड बढ़ेगी जिसके कारण एयर क्वालिटी और खराब हो सकती है। विशेषज्ञों का मानना है कि जहरीली हवा में सांस लेना बुजुर्गों, बच्चों या किसी गंभीर बीमारी का सामना कर रहे लोगों के लिए घातक हो सकता है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है। इसके अलावा विशेषज्ञों का मनना है कि हवा में फैल रहे प्रदूषण के कारण रोज बाहर जाने वाले लोगों को मास्क जरूर पहनना चाहिए।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top