नोएडा हाट : 25 फरवरी से 13 मार्च तक आयोजित होगा सरस आजीविका मेला

IMG_20220308_102238.jpg

नोएडा: सेक्टर-33 स्थित शिल्प हाट में 25 फरवरी से 13 मार्च तक दूसरी बार सरस आजीविका मेला आयोजित हुआ है। इसमें देशभर के हस्तकार व हस्तशिल्प के उत्तम सामानों की प्रदर्शनी के साथ मशहूर व्यंजनों का लोग लुत्फ उठा रहे हैं। मेला सुबह 11 बजे से रात साढ़े नौ बजे खुला हैं।

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय और राष्ट्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज संस्थान (एनआईआरडीपीआर) द्वारा आयोजित इस सरस आजीविका मेला 2022 में ग्रामीण भारत की शिल्प कलाओं का मुख्य रूप् से प्रदर्शन किया जाएगा। 25 फरवरी से 13 मार्च 2022 तक चलने वाले इस उत्सव में नोएडा के नोएडा हाट में मौजूद 300 से अधिक महिला शिल्प कलाकार जो परंपरा हस्तकला एवं ग्रामीण संस्कृति तथा स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी है, इसके साथ ही 60 से ज्यादा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।

इंडिया फूड कोर्ट – सरस आजीविका मेले में इस बार महत्त्वपूर्ण इंडिया फ़ूड कोर्ट में देश भर के 18 राज्यों की 80 (उद्धमी) गृहणियों का समूह अपने प्रदेश के प्रसिद्ध क्षेत्रिय व्यंजनों के स्टाल लगाएंगी जिसमें हर प्रदेश के क्षेत्रिय व्यंजनों के स्वाद का अनोखा आनंद प्राप्त होगा।

सरस आजीविका मेला 2022 में कुछ उत्कृष्ट प्रदर्शन जो हेंडलूम साड़ी और ड्रेस मेटिरियल में विभिन्न राज्यों से हैं वो इस प्रकार हैं- आंध्र प्रदेश से कलमकारी आसाम का मेखला चादर बिहार से कॉटन और सिल्क छत्तीसगढ़ से कोसा साड़ी गुजरात से भारत गुंथन एंड पैचवर्क झारखंड से तासर शिल्क एंड कॉटन और साथ ही दुपट्टा और ड्रेस मेटिरियल बाग प्रिंट मध्यप्रदेश से मेघालय से इरी प्रोडक्ट्स ओडिसा से तासर और बांदा तमिलनाडु से कांचीपुरम तेलंगाना से पोस्चिपुरम उत्तराखंड से पश्मिना कथा बातिक प्रिंट तांत और बालुचरी पश्चिम बंगाल से रहेंगे।

इसके साथ ही हेंडीक्राफ्ट ज्वेलरी और होम डेकोर के प्रोडक्ट्स के रूप में आंध्रप्रदेश का पर्ल ज्वेलरी आसाम का वाटर हायजिनिथ हेंड बैग और योगामैट बिहार से लाहकी चूड़ी मधुबनी पेंटिंग और सिक्की क्राफ्ट्स छत्तीसगढ़ से बेलमेटल प्रोडक्ट्स मडमिरर वर्क और डोरी वर्क गुजरात से हरियाणा का टेरा कोटा झारखंड का ट्राइबल ज्वेलरी कर्नाटक का चन्ननपटना खिलौना सबाईग्रास प्रोडक्टस पटचित्र आनपाल्मलीव ओडिशा तेलंगाना से लेदर बैग वाल हैंगिंग और लैंप सेड्स उत्तर प्रदेश से होम डेकोर और पश्चिम बंगाल से डोकरा क्राप्ट सितल पट्टी और डायवर्सीफाइड प्रोडक्ट्स ये सभी रहेंगे।

वहीं मेला में प्रवेश करने के लिए कोविड-19 के प्रोटोकॉल का भी पूरा ध्यान रखा गया है। इसके तहत मेला में प्रवेश करने वालों के लिए फेस मास्क बिल्कुल अनिवार्य रहेगा साथ ही सोसल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। इसके साथ ही जगह जगह सेनिटाइजेशन का भी इंतजाम किया जाएगा। वहीं आपातकालीन स्थिति में एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है।

सरस आजीविका मेला के दौरान देश भर के 25 से अधिक राज्यों के हजारों उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री होगी। ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा यह एक मुहिम की शुरुआत की गई है जिससे कि हस्तशिल्पियों और हस्तकारों को कोरोना के बाद एक बार फिर से अपनी रोजगारी शुरु करने का मौका मिल सके। इसके साथ ही इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया अभियान वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा मिल सके।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top