वित्त मंत्री बोलीं – किसी खाताधारक का पैसा नहीं डूबने देंगे

Exotic-Street-Food-2.jpg

आरबीआई (RBI) ने निजी क्षेत्र की कंपनी यस (Yes) बैंक (Bank) पर जैसे ही 50 हजार की निकासी की लिमिट लगाई, उसके ग्राहकों में हड़कंप मच गया। देश के तमाम शहरों में एटीएम के बाहर पैसे निकालने वालों की कतार लग गई। कई शहरों में अफरातफरी का माहौल भी देखने को मिला।

शुक्रवार को मुंबई और अहमदाबाद में यस (Yes) बैंक (Bank) के ग्राहक काफी परेशान दिखे। वो सुबह-सुबह एटीएम (ATM) पहुंचे लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी। इस दौरान पैसे निकालने की हड़बड़ी में कई जगहों पर हालात बेकाबू दिखे, जिसके बाद एटीएम (ATM) के बाहर पुलिस (Police) तैनात की गई।

वित्त मंत्री का आश्वासन-सुरक्षित है पैसा

इस बीच, यस (Yes) बैंक संकट पर केंद्री वित्त मंत्री निर्मला (Nirmala) सीतारमण (Sitharaman) ने खाताधारकों को भरोसा दिया है कि उनका पैसा डूबने नहीं दिया जाएगा। बैंक (Bank) के खाताधारकों का पैसा सुरक्षित है। खाताधारकों को चिंतित होने की जरूरत नहीं है। वित्त मंत्री ने कहा कि रिजर्व बैंक के अधिकारी समस्या का समाधान निकालने में जुटे हुए हैं।

पिछले कुछ महीनों से हम सभी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। RBI ने कई कदम उठाए हैं, हालांकि अब तक उन पर कोई कदम नहीं उठाए गए थे। लेकिन अब उन उपायों पर कदम उठाए जा रहे हैं। एटीएम से कैश निकालने की लिमिट तय किए जाने पर निर्मला (Nirmala) सीतारमण (Sitharaman) ने कहा कि मैं आपको बता दूं कि स्वास्थ्य, विवाह और अन्य आपातकालीन मुद्दों के लिए अतिरिक्त राशि की आवश्यकता को पूरा करने के लिए कदम उठाए गए हैं।

RBI गवर्नर बोले- बैंक को समय देना होगा

इस बीच आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि हमने 30 दिनों के लिए यह लिमिट लगाई है। जल्द ही आरबीआई (RBI) यस (Yes) बैंक (Bank) को संकट से निकालने के लिए तेजी से कार्रवाई करेगा।

आरबीआई (RBI) गवर्नर ने कहा, ‘आपको बैंक (Bank) को समय देना होगा, प्रबंधन द्वारा उठाए जाने वाले जरूरी कदम को उठाने की कोशिश करनी होगी और उन्होंने कोशिश की। जब हमने पाया कि यह कोशिश काम नहीं कर रहा तो आरबीआई (RBI) ने हस्तक्षेप किया।’

 

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top