दिल्ली हिंसा: छत पर पेट्रोल बम का जखीरा, ईंटें..और फंसे ताहिर हुसैन

Tahir-Hussain-aap-file-image.jpg

नई दिल्ली : नॉर्थ (North) ईस्ट (east) दिल्ली (Delhi) के खजूरी में हिंसा भड़काने में आम आदमी पार्टी (AAP) पार्षद ताहिर हुसैन का हाथ था? उनके घर से आईं कुछ तस्वीरों से शक की सूई उनकी ओर घूम गई है। ताहिर (tahir)  हुसैन (hussain) के घर से गुलेल, पेट्रोल (Petrol) बम और कट्टों और ट्रे में भरे मोटे पत्थर बरामद किए गए हैं।

इसी घर का एक विडियो भी पहले सामने आया था, जिसमें वहां से लगातार पत्थर और पेट्रोल बम चल रहे थे। आईबी (IB) स्टाफ अंकित शर्मा के मर्डर के पीछे भी परिवार इस घर की छत पर मौजूद लोगों को जिम्मेदार ठहरा रहा है। हालांकि, आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर खुद को बेकसूर बता रहे हैं। पार्टी भी ताहिर हुसैन के बचाव में उतरी है और इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग कर रही है।

छत पर पड़े मिले पत्थर-पेट्रोल बम
अब माहौल शांत होने के बाद जब कुछ मीडियाकर्मी उस घर की छतपर पहुंचे तो नजारा दिखा। घर की छत पर पत्थर ही पत्थर दिखे। वहां कुछ पत्थरों का चूरा भी था, जैसे वहां मोटे पत्थरों को कूटकर छोटा किया गया हो। साथ ही वहीं एक बड़ी सी गुलेल भी पड़ी थी। इसके अलावा कोल्ड ड्रिंक की बोतलों में पट्रोल भरा मिला है, जिनपर कपड़ा लगाकर उनसे बम बनाने की कोशिश हुई है। इसके अलावा कई कट्टे, बोरियां मिलीं, जिनमें से कुछ में पत्थर भी थे।

ताहिर का जवाब- किसने फेंके बम, पता नहीं
इस मामले में ताहिर अबतक खुद को बेकसूर बता रहे हैं। उनका कहना है कि हिंसा के वक्त वह घर में मौजूद ही नहीं थे। पुलिस (Police) ने उन्हें पहले ही वहां से निकाल दिया था। वह बोले कि मेरे घर से कौन बम फेंक रहा था पता नहीं। उन्होंने यह भी दावा किया कि सामने वाले घरों से भी उनके घर की तरफ पत्थर चल रहे थे।

IB स्टाफ का मर्डर, परिवार ने ताहिर हुसैन पर लगाए आरोप
इसी इलाके में रहनेवाले इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में अफसर अंकित शर्मा (26) की हत्या हो गई है। अंकित के परिवार का आरोप है कि ताहिर हुसैन की छत पर जो लोग मौजूद थे वे ही अंकित तो घसीटकर ले गए थे और उन्होंने ही अंकित का मर्डर किया। बता दें कि अंतिक की डेड बॉडी पास के नाले से बरामद हुई थी।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top