सीएम योगी का आज ब्रज दौरा, आगरा में स्वास्थ्य सेवाओं की करेंगे समीक्षा

आगरा: उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आज ब्रज क्षेत्र का दौरा करेंगे। इस दौरान वह कोरोना को लेकर हुए कार्य की समीक्षा करेंगे। अलीगढ़ (Aligarh), मथुरा (Mathura) के बाद सीएम योगी शाम को तीन घंटे तक ताजनगरी आगरा (Agra) में रहेंगे. आगरा में सीएम योगी नगर निगम के स्मार्ट सिटी कार्यालय स्थित विशाल कोविड कंट्रोल रूम की व्यवस्थाएं देखेंगे।

सीएम योगी एसएन मेडिकल कालेज में वरिष्ठ अधिकारियों और डाक्टर्स के साथ मीटिंग कर कोरोना को लेकर हो रहे कार्य का जायजा लेंगे। किसी गांव का दौरा कर सीएम योगी कोविड निगरानी समिति का हाल भी जानेंगे।

जानकारी के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ आज सुबह 9.40 बजे अमौसी एयरपोर्ट से रवाना होंगे। 10.20 बजे आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 10.25 बजे खेरिया एयरपोर्ट से अलीगढ़ जाएंगे। यहां सीएम योगी इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण करेंगे। 11.20 से 12.50 बजे तक एएमयू परिसर में समीक्षा करेंगे। फिर 1.45 बजे अलीगढ़ एएमयू हेलीपैड से मथुरा जाएंगे।

3.50 बजे वेटनरी विवि हेलीपैड से आगरा रवाना होंगे। 4.15 बजे खेरिया एयरपोर्ट आगरा आगमन 5.25 बजे एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा आगमन होगा। इसके बाद 5.30 से 7.00 बजे तक आगरा मंडल की समीक्षा बैठक लेंगे। इसके बाद शाम 7.20 बजे सीएम योगी खेरिया एयरपोर्ट, आगरा से वापस लखनऊ रवाना हो जाएंगे।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top