दिल्ली MCD चुनाव के रुझानों में AAP बहुमत के पार

aap-e.jpg

नई दिल्लीदिल्ली (Delhi) नगर निगम चुनाव (Election) की मतगणना जारी है। अब तक 174 सीटों के नतीजे आ चुके हैं, जिनमें से 96 सीटें आम आदमी पार्टी (AAP) और 74 सीटें भाजपा ने जीती हैं।

कांग्रेस भी चार सीट जीतने में कामयाब रही। एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की है। अबुल फजल से कांग्रेस उम्मीदवार अरिबा खान ने जीत हासिल की है। उनके पिता आसिफ खान चुनाव के दौरान पुलिसकर्मियों से बदसलूकी के आरोप में जेल में बंद हैं।

कांग्रेस ने जाकिर नगर सीट भी अपने कब्जे में कर ली है। दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के विधानसभा क्षेत्र शकूरबस्ती में भाजपा ने तीनों सीटें सरस्वती विहार,  पश्चिम विहार और रानी बाग जीत ली हैं।

भाजपा (BJP) ने शुरुआती रुझानों में दो बार बहुमत का आंकड़ा छुआ था, लेकिन कुछ देर बाद ही बहुमत के आंकड़े से नीचे चली गई।वहीं, आम आदमी पार्टी ने एक बार बहुमत का आंकड़ा छुआ था।

सुल्तानपुरी-ए से बॉबी किन्नर ने दर्ज की जीत

सुल्तानपुर (Sultanpur) माजरा विधानसभा में मौजूद सुल्तानपुरी-ए वार्ड से आम आदमी पार्टी (AAP) की प्रत्याशी बॉबी (Bobby) किन्नर (Kinnar) ने जीत दर्ज की है और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की एकता जाटव (Ekta Jatav) को मात दिया है।

 

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top