जम्मू-कश्मीर में 2 मुठभेड़ों में 6 आतंकवादी ढेर

IMG_20211230_100002.jpg

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के दो जिलों में हुई अलग-अलग मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 6 आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। इस बात की जानकारी कश्मीर जोन पुलिस ने दी है। दहशतगर्दों के खिलाफ हुई इस कार्रवाई में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं। फिलहाल, घायल का अस्पताल में इलाज जारी है। शनिवार को भी सुरक्षाबलों ने शोपियां जिले (Shopian) में लश्कर-ए-तैयाबा से जुड़े दो आतंकियों को मार गिराया था।

समाचार एजेंसी एएनआई ने कश्मीर पुलिस IG के हवाले से लिखा कि अनंतनाग औऱ कुलगाम में हुए अलग-अलग एनकाउंटर में 6 आतंकी ढेर हो गए हैं. खबर है कि ये आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद से जुडे़ हुए थे। मारे गए आतंकियों में से 4 की पहचान हो चुकी है। इनमें से दो पाकिस्तानी नागरिक थे। जबकि, दो स्थानीय आतंकी थे।

जम्मू-कश्मीर के शोपियां और पुलवामा जिलों में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ दो अलग-अलग मुठभेड़ों में चार आतंकवादी मारे गए. यह जानकारी पुलिस ने दी। उन्होंने कहा, ‘तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों की मौजूदगी का पता चला. उन्हें आत्मसमर्पण करने का पूरा मौका दिया गया। हालांकि, आतंकवादियों ने इससे इनकार कर दिया और संयुक्त तलाशी दल पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गयी।

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के पास से दो एके राइफल, चार एके मैगजीन और 32 गोलियों समेत हथियार एवं गोला बारूद सहित अन्य सामग्री बरामद की गई है। अधिकारी ने बताया कि पुलवामा जिले के त्राल इलाके के हरदुमीर में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच एक और मुठभेड़ हुई। अधिकारी ने बताया कि इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए, जिनकी पहचान अभी नहीं हुई है।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top