उत्तराखंड में आफ़त की बारिश कई जगह फटा बादल

uttrakhand.jpg

देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून जिले के रायपुर प्रखंड में शनिवार तड़के बादल फटने की घटना हुई। जिले के सरखेत गांव में आज स्थानीय लोगों ने बादल फटने की सूचना दी।

सूचना पाकर राज्य आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने कहा, ” गांव में फंसे सभी लोगों को बचा लिया गया, जबकि कुछ ने पास के एक रिसॉर्ट में शरण ली है। ”

“कल से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण देहरादून में प्रसिद्ध तपकेश्वर महादेव मंदिर के पास बहने वाली तमसा नदी ने उफान पर है, जिससे माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर और तपकेश्वर महादेव का संपर्क टूट गया है।  मंदिर के संस्थापक आचार्य बिपिन जोशी ने कहा, ” भगवान की कृपा से कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।”

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर भारी वर्षा ने काफी कहर बरपाया है। राजधानी देहरादून के मालदेवता के बाद अब शनिवार को टिहरी जिले में भी बादल फटने की घटना घटना सामने आई है। बता दें कि लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जिले में काफी हद तक नुकसान किया है।

बताया जा रहा है कि बादल फटने के कारण कई मकान को क्षति पहुंची है। साथ ही घरों में पानी घुस गया है। धनोल्टी प्रखंड में भारी नुकसान हुआ है। टिहरी में जौनपुर ब्‍लाक के धौलागिरी (धनचुला) गांव में एक मकान के मलबे में दबने के बाद से अबतक घर के सात लोगों का पता नहीं लगाया जा सका है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एवं वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक विक्रम सिंह ने एक बार फिर मौसम को लेकर चेतावनी दी है औक बताया है कि अगले चौबीस घंटे में देहरादून, चमोली और बागेश्वर में बारिश हो सकती है। इसी कड़ी में आपदा प्रबंधन से जुड़े तमाम अधिकारियों को अलर्ट किया गया है।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top