हफ्ते में सिर्फ 1 दिन दौड़कर भी मिल सकती है लंबी उम्र

567.jpg

हेल्दी रहने के लिए आपको रोजाना मशक्कत करने की जरूरत नहीं बस हफ्ते में एक बार दौड़कर भी ऐसा किया जा सकता है। एक नई स्टडी के मुताबिक, अगर आप गंभीर बीमारियों से मरने का रिस्क कम करना चाहते हैं तो हफ्ते में एक बार दौड़ना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। कैलिफॉर्निया के कार्डियॉलजिस्ट डॉक्टर माइकल चैन बताते हैं, एक्सर्साइज से कई ऐसे फैक्टर्स कम हो जाते हैं जो हार्ट डिजीज के लिए जिम्मेदार होते हैं, लिहाजा इससे डायबीटीज और हायपरटेंशन भी कम होता है। दौड़ने के फायदे कई स्टडीज में सामने आ चुके हैं। नई स्टडी में शोधकर्ता यह पता लगाना चाहते थे कि फायदे के लिए कितना दौड़ना जरूरी है। स्टडी के लीड ऑथर Zeljko Pedisic बताते हैं, इस पहेली को सुलझाने के लिए हमने साइंटिफिक लिटरेचर की खोजे, इनका अध्ययन किया और इनके नतीजे देखे काफी सारा डेटा देखने के बाद टीम ने 14 स्टडीज निकालीं जो कि दौड़ने और कैंसर, दिल की बीमारी से जुड़ी थीं। इस डेटा को देखकर शोधकर्ताओं ने यह नतीजा निकाला कितना भी दौड़ें, चाहे वह छोटी दूरी की हो या लंबी इससे कई बीमारियों से बचने का खतरा 27 फीसदी तक ज्यादा रहता है।
ऑथर बताते हैं, यह इंट्रेस्टिंग है कि हमने छोटी दौड़ को भी फायदेमंद पाया, चाहे ये हफ्ते में 1 दिन या हफ्ते में 50 मिनट ही रही हो। ऐसे कोई प्रमाण नहीं मिले जिसमें दौड़ने की फ्रीक्वेंसी ज्यादा करने से फायदा घटता या बढ़ता दिखे। 2014 की स्टडी में सामने आ चुका है कि न दौड़ने वालों की तुलना में दौड़ने वाले 3 साल ज्यादा जिंदा रहते हैं। डॉक्टर चैंग बताते हैं जितना आप ऐक्टिव रहेंगे और मूव करेंगे उतना ही बीमारियों का रिस्क कम होता जाएगा।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top