मेकअप स्पंज और मस्कारा में हो सकते हैं जानलेवा सुपरबग्स

makeup-tips-file-image.jpg

एक चीज है जिसे लेकर ज्यादातर लड़कियां और महिलाएं obsessed रहती हैं वह है मेकअप प्रॉडक्ट्स। आप इस लिस्ट में शामिल हों या न हों लेकिन कभी-कभार मेकअप तो हर कोई करता ही है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं मेकअप प्रॉडक्ट्स से जुड़ी एक बेहद खबर। एक स्टडी की मानें तो आपका ब्यूटी ब्लेंडर यानी मेकअप स्पंज और कई दूसरे मेकअप प्रॉडक्ट्स ऐसे हैं जिसमें जानलेवा बैक्टीरिया पनपते हैं।

मेकअप प्रॉडक्ट्स में सुपरबग्स की मौजूदगी

अमेरिका की ऐस्टन यूनिवर्सिटी में हुई एक स्टडी की मानें तो मेकअप प्रॉडक्ट्स में जानलेवा बैक्टीरिया होने की बात सामने आयी है। स्टडी में अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि ब्यूटी ब्लेंडर, मेकअप स्पंज, मस्कारा और लिप ग्लॉस जैसे कई मेकअप प्रॉडक्ट्स हैं जो दूषित पाए गए और इनमें जानलेवा सुपरबग्स की मौजूदगी दिखी।

डायरिया, किडनी फेलियर जैसी बीमारियों का खतरा

ऐस्टन यूनिवर्सिटी में हुई इस स्टडी के लीड ऑथर अमरीन बशीर ने कहा, यूके में लाखों लोग हर दिन जिन मेकअप प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं उनमें संभावित जानलेवा सुपरबग्स जैसे- ई-कोलाई और स्टैफीलोकोकी जैसे बैक्टीरिया की मौजूदगी पायी गई। इसकी वजह ये है कि इन प्रॉडक्ट्स को लंबे समय तक साफ नहीं किया जाता है और कई बार तो एक्सपायर होने के बाद भी लंबे समय तक इनका इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि ज्यादा ई-कोलाई बैक्टीरिया बहुत ज्यादा खतरनाक नहीं होते लेकिन कुछ इतने ज्यादा हानिकारक होते हैं कि उनसे जानलेवा डायरिया, किडनी फेलियर और मौत तक होने का खतरा रहता है।

मेकअप स्पंज में 93 प्रतिशत बैक्टीरिया की मौजूदगी

जर्नल ऑफ अप्लाइड माइक्रोबायॉलजी में प्रकाशित इस स्टडी के मुताबिक मेकअप प्रॉडक्ट्स में पाए जाने वाले इन बैक्टीरिया की वजह से न सिर्फ स्किन इंफेक्शन और ब्लड पॉइजनिंग का खतरा रहता है बल्कि अगर इन्हें आंखों के आसपास, मुंह के आसपास या कट्स वाले हिस्से पर यूज किया जाए तो ये जानलेवा भी साबित हो सकते हैं। स्टडी के दौरान फाउंडेशन, कंसलीर और कॉम्पैक्ट को चेहरे पर लगाने के लिए इस्तेमाल होने वाले मेकअप स्पंज या ब्यूटी ब्लेंडर में सबसे ज्यादा 93 प्रतिशत हानिकारक बैक्टीरिया की मौजूदगी पायी गयी।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top