इस Scrub को लगाने से आपके चेहरे पर आएगा ग्‍लो

skin-care-home-remedies-file-image.jpg

क्‍या आपने महसूस किया कि आपके चेहरे की रंगत दिन पर दिन घटती जा रही है? अगर ऐसा है तो आपको अपनी क्रीम नहीं बल्‍कि अपना स्‍क्रब (Scrub) बदलने की जरूरत है। जी हां, अगर चेहरे से डेड स्‍किन (Skin) नहीं हटेगी तो चेहरा काला और भद्दा दिखाई देगा। चेहरे पर पहले सी चमक पाने के लिये आप चाहें तो घर पर ही स्‍क्रब (Scrub) तैयार कर सकती हैं।

यह स्‍क्रब (Scrub) तरह तरह के फलों से तैयार होता है। आज हम आपको कुछ ऐसे स्‍क्रब (Scrub) बनाना सिखाएंगे जिन्‍हें आप रात को सोने से पहले चेहरे पर लगा सकती हैं। इन्‍हें चेहरे पर लगा कर कम से कम 30 मिनट तक सूखने दें और फिर हाथों से रगड़ कर साफ कर लें।

​कुकंबर स्‍क्रब

चूंकि खीरा ठंडा होता है इसलिए यह त्वचा के लिए सबसे अच्‍छा माना जाता है। खीरे को छील कर उसका पेस्‍ट बना लें। फिर इसे समान तरीके से त्वचा पर लगाएं और स्‍क्रब करें। फिर इसे अपने चेहरे पर कम से कम आधे घंटे तक रहने दें। उसके बाद अपनी त्‍वचा को धो लें। इस थेरेपी का इस्तेमाल आपकी त्वचा को निखारने और मुलायम बनाने के लिये किया जा सकता है।

​स्ट्रॉबेरी स्क्रब

चेहरे पर चमक के लिये इस स्‍क्रब (Scrub) का यूज करें। इस स्‍क्रब (Scrub) को बनाने के लिये एक छोटी सी कटोरी में एक मुठ्ठी ताजी कटी हुई स्ट्रॉबेरी (Strawberry) डालें। अपने हाथों की मदद से स्‍ट्रॉबेरी (Strawberry) को क्रश कर लें और चेहरे पर लगाएं और उल्‍टी दिशा में इससे स्‍क्रब करें। चेहरे को ठंडे दूध से धोने से पहले उस पर 6 मिनट तक मसाज करें।

मिल्क स्क्रब

जब हमारे पोर्स पसीने और गंदगी से भर जाते हैं तो उन्‍हें साफ करने के लिये अपने चेहरे को ठंडे दूध से मालिश करें। दूध स्‍किन टोन को और निखार सकता है और साथ ही गहरी सफाई कर सकता है। इस स्‍क्रब से आप सुंदर और चमकदार त्‍वचा पा सकती हैं।

केले का स्क्रब 

क्‍या आप जानती हैं कि जब बात त्‍वचा की आती है तो केला सबसे अच्‍छा फल माना जाता है। इसका स्‍क्रब (Scrub) बनाने के लिये केले को छील कर उसे हाथ से कुचल लें और पेस्‍ट बना लें। फिर इसे अपने चेहरे पर लगा कर आधे घंटे के लिये रख दें। जब यह सूख जाए तब पानी से चेहरा धो लें। केले की मोटी परत आपके चेहरे से डेड स्‍किन (Skin) हटाने में मदद करेगी और स्‍किन (Skin) पूरी तरह से साफ दिखाई देगी।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top