Yes Bank के संस्थापक राणा कपूर को ED ऑफिस ले जाया गया

rana-kapur-yes-bankfile-image.jpg

यस बैंक (Yes Bank) के संस्थापक और पूर्व सीईओ राणा (Rana) कपूर (Kapoor) को पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) के ऑफिस ले जाया गया है। ईडी (ED) ने शुक्रवार को यस बैंक के संस्थापक राणा (Rana) कपूर (Kapoor) के मुंबई स्थित आवास पर छापेमारी की थी।

कपूर के खिलाफ धनशोधन के मामले की जांच चल रही है। सूत्रों के अनुसार, छापेमारी में ईडी को कई अहम दस्तावेज मिले हैं। ईडी (ED) की टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है। अधिकारियों ने बताया था कि छापेमारी पश्चिमी मुंबई में उनके समुद्र महल स्थित आवास पर की गई थी। यह कार्रवाई धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत की गई तथा इसका उद्देश्य और सबूत जुटाना था।

केंद्रीय एजेंसी कपूर की भूमिका एक कॉरपोरेट इकाई को ऋण के वितरण और उसके बाद कथित रूप से कथित कमबैक के संबंध में जांच कर रही है जो कथित तौर पर उसकी पत्नी के खातों में प्राप्त हुई थी। उन्होंने कहा कि कुछ अन्य कथित अनियमितताएं भी एजेंसी की जांच के दायरे में हैं।

अधिकारियों ने कहा कि कपूर के खिलाफ मामला डीएचएफएल जांच से भी जुड़ा हुआ है क्योंकि बैंक ने कंपनी को कथित तौर पर एनपीए करार दिया था। इससे पहले रिजर्व बैंक ने गुरुवार को यस (Yes) बैंक (Bank) के बोर्ड को भंग करते हुए ग्राहकों द्वारा खातों से 50,000 रुपये प्रति माह से ज्यादा निकासी पर रोक लगा दी थी।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top