Work From Home:  BSNL, MTNL Voda, Airtelऔर Jio जैसी टेलीकॉम कम्पनियाँ लेकर आई हैं वर्क फ्रॉम होम प्लान्स

Work-From-Home.png

Work From Home: कोरोना के खौफ के बीच काफी सारे लोग इस वक्त घरों से काम कर रहे हैं. ऐसे में लोगों को बेहतर इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत है. इसी को ध्यान में रखकर BSNL, MTNL और Jio जैसी टेलीकॉम कंपनियों ने वर्क फ्रॉम प्लान्स पेश किया है. ऐसे में अगर आपके पास ब्रॉडबैंड नहीं है और आप स्मार्टफोन के डेटा से ही लैपटॉप ऐक्सेस कर रहे हैं तो हम यहां कुछ एयरटेल, जियो और वोडाफोन के कुछ ऐसे प्लान्स के बारे में बता रहे हैं जो आपके काम आ सकते हैं.

रिलायंस जियो: जियो ने हाल ही में स्पेशल वर्क फ्रॉम होम प्लान को पेश किया है और इसकी कीमत 251 रुपये रखी है. इस प्लान में ग्राहकों को 51 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. इस वैलिडिटी पीरियड के दौरान ग्राहकों को रोज 2GB डेटा दिया जाएगा. हालांकि, कॉलिंग और SMS का फायदे ग्राहकों को नहीं मिलेंगे. इसके अलावा जियो ने कुछ 4G डेटा वाउचर्स में भी डबल डेटा शुरू किया है. अगर आप 2GB वाले प्लान की जगह 3GB डेली डेटा वाला प्लान चाहते हैं तो जियो के पास 349 रुपये का प्लान है. इस प्लान में ग्राहकों को 28 दिनों की वैलिडिटी के दौरान रोज 3GB डेटा मिलेगा. साथ ही इसमें अनलिमिटेड ऑन-नेट कॉलिंग, ऑफ-नेट कॉलिंग के लिए 1,000 मिनट, रोज 100SMS और कॉम्प्लिमेंट्री ऐप का ऐक्सेस भी दिया जाता है.

वोडाफोन: कंपनी के पास 299 रुपये वाला रेगुलर प्लान मौजूद है, जिसमें रोज 2GB डेटा दिया जाता है. हालांकि, मौजूदा वक्त में ग्राहक 249 रुपये वाला प्लान अपना सकते हैं. इसमें सीमित समय के लिए डबल डेटा ऑफर दिया जा रहा है. आमतौर पर इस प्लान में रोज 1.5GB डेटा दिया जाता है. लेकिन अभी 28 दिनों की वैलिडिटी के दौरान रोज 3GB डेटा ग्राहकों को मिलेगा. साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और Zee5 का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. इसी तरह अगर आप थोड़ी ज्यादा वैलिडिटी वाला प्लान चाहते हैं, तो 399 रुपये वाला प्लान अपना सकते हैं. इसमें आमतौर पर 56 दिनों की वैलिडिटी के दौरान रोज 1.5GB डेटा ही दिया जाता है. लेकिन डबल डेटा ऑफर के बाद ग्राहक रोज 3GB डेटा का लाभ ले पाएंगे. साथ ही फ्री कॉलिंग और ऐप्स का ऐक्सेस मिलेगा ही.

एयरटेल: अगर आप 2GB डेटा वाला प्लान चाहते हैं तो कंपनी के 349 रुपये वाले प्लान का अपना सकते हैं. इसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के दौरान रोज 2GB डेटा दिया जाता है. साथ ही इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग और ऐमेजॉन प्राइम मेंबरशिप का भी फायदा मिलता है. दूसरी तरह अगर आप 3GB डेटा वाले प्लान की तलाश में हैं, तो एयरटेल के 398 रुपये वाला प्लान ले सकते हैं. इसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के दौरान रोज 3GB डेटा ग्राहकों को दिया जाता है. साथ ही इसमें फ्री कॉलिंग, फ्री एंटी वायरस, फ्री हेलो-ट्यून और एयरटेल एक्सट्रीम का फायदा दिया जाता है.

 

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top