Whatsapp लाखों फोन में नहीं करेगा काम यूजर्स के लिए बुरी खबर

26.jpg

नई दिल्ली : दुनियाभर के लाखों Whatsapp यूजर्स के लिए बुरी खबर है। 1 फरवरी 2020 से यूजर्स का चहेता यह इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप लाखों डिवाइसेज पर काम करना बंद कर देगा। फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी वॉट्सऐप ने अपने ब्लॉगपोस्ट में उन स्मार्टफोन्स के बारे में बताया है जिनपर अब 1 फरवरी के बाद वॉट्सऐप ऐक्सेस नहीं किया जा सकेगा। ऐसा करने की वजह बताते हुए कंपनी ने कहा कि यूजर्स की सिक्यॉरिटी के लिए यह कदम उठाना जरूरी था। वॉट्सऐप के इस फैसले के बाद ऐंड्रॉयड, आईओएस और विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले लाखों पुराने स्मार्टफोन यूजर्स वॉट्सऐप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

इन आईफोन्स पर नहीं चलेगा वॉट्सऐप
वॉट्सऐप फरवरी 2020 से आईओएस 8 और उससे पहले के वर्जन पर चलने वाले आईफोन्स पर काम नहीं करेगा। इसका मतलब यह हुआ कि जिन यूजर्स के आईफोन 6 और उसके बाद आए आईफोन मौजूद हैं उन्हें इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है। आईफोन यूजर्स के लिए वॉट्सऐप ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा, ‘वॉट्सऐप के बेस्ट एक्सपीरियंस के लिए हम यूजर्स को उनके आईफोन के लिए उपलब्ध आईओएस के लेटेस्ट वर्जन से अपडेट करने की सलाह देते हैं।’

पुराने ऐंड्रॉयड डिवाइसेज के लिए भी होगा बंद
अगर आप उन यूजर्स में से हैं जो ऐंड्रॉयड के 2.3.3 वर्जन (Gingerbread) से पुराने वर्जन का इस्तेमाल करते हैं, तो अब आपके स्मार्टफोन पर वॉट्सऐप नहीं चलेगा। इसके साथ ही अगर कोई यूजर पुराने ऐंड्रॉयड वर्जन पर चलने वाले डिवाइस से वॉट्सऐप का नया अकाउंट बनाता है या मौजूदा अकाउंच को वेरिफाइ करता है, तो उसे वॉट्सऐप से ब्लॉक कर दिया जाएगा। ऐंड्रॉयड जिंजरब्रेड 2010 में लॉन्च हुआ था। ऐसे में करीब 10 साल पहले लॉन्च हुए हुवावे, सैमसंग, सोनी और गूगल के कुछ स्मार्टफोन यूजर्स को वॉट्सऐप सपॉर्ट बंद होने की चिंता करने की जरूरत नहीं है।

कुछ विंडोज फोन को मिलता रहेगा सपॉर्ट
विंडोज फोन की बात करें तो विंडोज फोन 8.1 और उसके बाद आए डिवाइसेज पर वॉट्सऐप सपॉर्ट मिलता रहेगा। अगर 1 फरवरी के बाद इन विंडोज फोन को यूज करने वाले यूजर्स को वॉट्सऐप ऐक्सेस करने में दिक्कत होती है तो वे अपने ओएस को अपडेट कर वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, यह भी सच है कि कई पुराने मॉडल वाले स्मार्टफोन्स को नए ऑपरेटिंग सिस्टम को रन करने में दिक्कत आएगी या यह भी हो सकता है कि वे इसे इंस्टॉल ही न कर पाएं।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top