विराट कोहली: कोरोना ने हमें ज्यादा उदार बना दिया है

Virat-Kohli.png
नई दिल्ली. विराट कोहली आज दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज और भारतीय कप्तान भी हैं. लेकिन एक ऐसा भी वक्त था, जब इस खिलाड़ी को देश क्या राज्य की टीम के लायक भी नहीं समझा गया था. उन्हें दिल्ली की टीम में भी नहीं चुना गया था. विराट कोहली (Virat Kohli) ने ‘अनएकेडमी’ ऑनलाइन क्लास में यह खुलासा किया. विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपने संघर्षों के बारे में खुलकर बात की.
भारत को 2008 में अंडर-19 विश्व कप जिताने वाले विराट कोहली ने बताया कि एक बार स्टेट टीम में उनका चयन नहीं हुआ था. उन्होंने कहा, ‘पहली बार में मुझे स्टेट टीम (दिल्ली) में भी नहीं चुना गया था. यानी, मुझे रिजेक्ट कर दिया गया था। मुझे याद है. मैं देर रात करीब 3 बजे तक रोता रहा. मुझे  यकीन नहीं हो रहा था कि मैं रिजेक्ट हो गया हूं.’

अच्छे प्रदर्शन के बावजूद चयन नहीं
विराट कोहली ने कहा, ‘मैंने सभी मैचों में अच्छे रन बनाए थे. सब कुछ सही चल रहा था. इसके बावजूद रिजेक्ट हो गया. तब मैंने अपने कोच से 2 घंटे बात की थी. मैं आज भी नहीं जानता कि मुझे क्यों नहीं चुना गया था. लेकिन मेरा मानना है कि जहां धैर्य और प्रतिबद्धता होती है, वहां कामयाबी मिल ही जाती है.’

2008 में पहला वनडे मैच खेला
देश के लिए 86 टेस्ट खेल चुके विराट कोहली ने 2006 में घरेलू टीम दिल्ली से पहली बार खेला था. इसके 2 साल बाद उन्हें टीम इंडिया में जगह मिल गई. उन्होंने अपना पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला था. यह वनडे मुकाबला था. विराट अब 248 वनडे और 82 टी20 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने 86 टेस्ट में 7240, 248 वनडे में 11867 और 82 टी20 में 2794 रन बनाए हैं.

हम अब ज्यादा उदार हो गए हैं
विराट कोहली ने कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर भी बात की. उन्होंने इसका एक सकारात्मक पहलू भी बताया. विराट ने कहा, ‘इस संकट के समय में हम सभी समाज के तौर पर ज्यादा उदार हो गए हैं. हम पुलिसकर्मी, डॉक्टर या नर्सें के प्रति आभार प्रकट कर रहे हैं. उम्मीद है कि संकट से उबरने के बाद भी यह जज्बा कायम रहेगा.’

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top