CAA के खिलाफ यूपी के कई जिलों में हिंसक प्रदर्शन,एक की मौत

caa-up-file-image.jpg

नागरिकता कानून पर दूसरे दिन भी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बवाल हुआ।  फिरोजाबाद में गोली लगने से एक की मौत हो गई। वहीं, कानपुर में गोली लगने से सात लोग घायल हो गए हैं। गोरखपुर, संभल, मुजफ्फरनगर समेत कई जिलों में पुलिस पर पत्थरबाजी हुई है। कई जगह पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़कर हालात को काबू में करने की कोशिश की। फिरोजाबाद में बेकाबू भीड़ ने नालबंदान पुलिस चौकी फूंक दी। अंधाधुंध फायरिंग  में आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं, 14 वाहनों के साथ-साथ कई दुकानों को किया आग के हवाले कर दिया गया। बुलंदशहर में प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों को फूंक दिया। हालत ये हो गई कि पुलिस को बेकाबू भीड़ को नियंत्रण में करने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा। मुजफ्फर नगर और बिजनौर में तो स्थिति इतनी बिगड़ गई कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। जबकि गोरखपुर में प्रदर्शनकारियों ने सिविल डिफेंस की जमकर पिटाई की।

मुजफ्फरनगर-बिजनौर में पुलिस पर पथराव के बाद लाठीचार्ज

मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद भीड़ ने उग्र प्रदर्शन किया। कई जगह पुलिस के ऊपर पथराव किया गया। जिसके बाद हालात बेकाबू हो गए। इसके बाद हर ओर से भीड़ पहुंच रही मीनाक्षी चौक। जबकि, बिजनौर के नहटौर और नजीबाबाद में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर किया पथराव। पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा। शहर में जामा मस्जिद पर जुटी भारी भीड़, अन्य थानों की फोर्स बुलाई गई। बुलंदशहर में ऊपरकोट में नमाज के बाद जुलूस निकाल रहे लोग, भारी फोर्स तैनात, जोरदार नारेबाजी।

बुलंदशहर में गाडि़यों को फूंका

प्रदर्शनकारियों ने बुलंदशहर में उग्र रूप धारण करते हुए गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। जिसके बाद वहां पर भारी संख्या में पुलिस बलों को तैनात करनी पड़ी है। बुलंदशहर के जिला मजिस्ट्रेट रविन्द्र कुमार ने कहा- दोपहर तीन बजे के बाद अगले आदेश तक मोबाइल इंटरनेट सर्विसेज और ब्राडबैंड सेवाओं को निलंबित रखा गया है।

अमरोहा और संभल में बवाल

अमरोहा और संभल में जुमे की नमाज के बाद कई मोहल्लों में बवाल हो गया। गुस्साई भीड़ ने कई वाहनों को लगाई आग और पुलिस पार्टी पर पथराव किया।  मोहल्ला कोट, गुजरी, बसावनगंज, आजाद रोड समेत कई इलाकों में स्तिथि तनावपूर्ण बनी हुई है। हालांकि, पुलिस फोर्स कर रही भीड़ को काबू करने की कोशिश कर रही है। संभल में रोक के बाद भी कई जगह प्रदर्शन, जगह जाम लगाने की कोशिश, पुलिस बल प्रयोग की तैयारी में।

गोरखपुर में भीड़ अराजकता पर उतरी, पुलिस खामोश

उधर, गोरखपुर में घंटाघर के पास जुलूस निकाल रहे लोगों की भीड़ ने सिविल डिफेंस के दो लोगों को पकड़ कर पूछा तुम पुलिस का हेलमेट क्यों लगाए हो? उन्होंने खुद को सिविल डिफेंस का वालंटियर बताया तो भीड़ ने कार्ड मांगा। कार्ड न दिखाने पर भीड़ ने दोनों को बुरी तरह पीटा। एक को किसी तरह बचा कर निकाल लिया गया है। दूसरे को भीड़ पीट रही है। पुलिस के कुछ लोग बिना बल प्रयोग के उसे बचा रहे हैं। बाकी फोर्स खामोश है।

 

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top