आज से बदल गए ये नियम

india-file-image.jpg

कोरोना (Corona) महामारी के बीच कई नये नियम लागू किए गए, जिन्हें कई बार बदला गया। आज एक सितंबर से कई नियम और चीजें बदल गई हैं जिसका सीधा असर आपकी जेब पर होगा।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा घोषित लोन मोरेटोरियम अवधि 31 अगस्त को खत्म हो गई है। यानी वेतन कटौती और नौकरी गंवाने वाले लोगों को बड़ा झटका अब आने वाले दिनों में लगेगा।

इसके अलावा एलपीजी गैस सिलेंडर, एयरलाइन किराया आदि से जुड़े नियम भी बदल गए हैं। आइए जानते हैं आज 1 सितंबर से किन नियमों में बदलाव हो गया है जिसका सीधा असर आपकी जेब पर दिखेगा।

कोरोना (Corona) काल में लोगों को ईएमआई जैसे बड़े खर्चों से कुछ समय के लिए राहत देने के लिए आरबीआई (RBI) ने मार्च में मोरेटोरियम अवधि शुरू की थी, जो 31 अगस्त को समाप्त हो गई है।

मोरेटोरियम अवधि में लोगों के पास ईएमआई नहीं चुकाने का विकल्प था। ऐसे में ईएमआई फिर से शुरू होने से आपकी जेब पर बोझ बढ़ सकता है।आरबीआई ने ग्राहकों को राहत देने का अधिकार बैंकों को दिया है और इस पर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) व पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की तरफ से अगले हफ्ते फैसला आने की संभावना है।

आज 1 सितंबर से एलपीजी के दाम में बदलाव आया है। तेल कंपनियों (HPCL, BPCL, IOC) ने बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है।

अगस्त महीने की तरह बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 594 रुपये में स्थिर है। हालांकि, कमर्शियल सिलेंडरों के दाम में 2 रुपये की कटौती की गई है। अब दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर कीमत 2 रुपये कम होकर 1133.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है।

1 सितंबर से विमान सेवाएं महंगी हो गई हैं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 1 सितंबर से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों से उच्च विमानन सुरक्षा शुल्क (ASF) वसूलने का फैसला किया।

एएसएफ शुल्क के तौर पर घरेलू यात्रियों से अब 150 के बजाए 160 रुपए वसूला जाएगा, वहीं अंतरराष्ट्रीय यात्रियों से 4.85 डॉलर के बदले 5.2 डॉलर वसूला जाएगा। यानी अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रा करने पर करने 40 रुपये ज्यादा देने होंगे।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top