भारत में कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 58 हुई

coronavirusdiafile-image.jpeg

नई दिल्ली : भारत (India) में कोरोना (corona) के नए स्ट्रेन से संक्रमित मरीजों की संख्या 58 हो गई है। इस नए स्ट्रेन से संक्रमण के मामले एनआईवी, पुणे की लैब में जीनोम सीक्वेंसिंग में सामने आए हैं।

एनआईवी पुणे लाभ द्वारा अब तक ऐसे 25 संक्रमित मरीजों की पहचान की जा चुकी है। अब तक सामने आए मामले में एनआईवी पुणे में 25, आईजीआईबी दिल्ली में 11, NIMHANS में 10, एनसीडीसी दिल्ली में 8, सीसीएमबी हैदराबाद में 3 और NIBMG कल्याणी कोलकाता में 1 व्यक्ति की पहचान हुई है। ये लोग सभी यूके के नए कोरोना (corona) स्ट्रेन से संक्रमित हैं।

वहीं INSACOG की NCBS InSTEM बेंगलुरु, CFFD हैदराबाद, ILS भुवनेश्वर और NCCS पुणे लैब ने अब तक कोई म्युटेंट वायरस नहीं पाया गया है। संक्रमित पाए गए इन सभी व्यक्तियों को संबंधित राज्य सरकारों द्वारा स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं में अकेले कमरे के आइसोलेशन में रखा गया है।

उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान की और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। संक्रमित पाए गए लोगों के सह-यात्रियों, पारिवारिक संपर्क और अन्य लोगों होम क्वारंटाइन किया गया है। वहीं नमूनों पर जीनोम सीक्वेंसिंग चल रही है।

कोरोना (corona) की स्थिति पर सावधानीपूर्वक निगरानी की जा रही है और वहीं राज्यों को सलाह दी गई है कंटेनमेंट, सर्विलांस, टेस्टिंग और सैंपल्स को INSACOG प्रयोगशालाओं में भेज ने की सलाह दी है।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top