देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 5,66,840 हुई

india-file-image-1.jpg

देश (India) में कोरोना (corona) वायरस (virus) के मामलों में रोजाना तेजी से इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना (corona) वायरस (virus) के 18,522 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इतने ही समय में 418 और लोगों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़े के अनुसार, देश में अभी कोरोना के कुल मामले 5,66,840 मामले हैं। इसमें से 215125 एक्टिव केस हैं और इलाज चल रहा है।

वहीं, अभी तक 3,34,822 लोग कोरोना (corona) बीमारी से ठीक हो चुके हैं। मरने वालों की संख्या की बात करें तो देश में अब तक 16,893 लोगों की मौत हो चुकी है।

बीते दिन देश में कोरोना (corona) की जांच में बढ़ोतरी आई है। कुल 210292 लोगों की कोरोना जांच की गई है, जबकि इससे एक दिन पहले 170560 लोगों की टेस्टिंग हुई थी।

कोरोना (corona) से सबसे ज्यादा प्रभावितों में अभी भी पहले स्थान पर महाराष्ट्र बना हुआ है। महाराष्ट्र में कोरोना (corona) वायरस (virus) के 169883 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 73313 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा 88960 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में अब तक 7610 लोगों की जान गई है।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top