नए साल से पहले बदला दिल्ली के मौसम का मिजाज

IMG_20211230_101812.jpg

नई दिल्ली: मौसम विभाग के अनुसार पिछले दो दिनों से हो रहे बर्फबारी और बारिश के कारण कई राज्यों में एक बार फिर शीतलहर लौट सकती है। वहीं जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir Weather) और लद्दाख (Ladakh) के आस-पास के इलाकों पर बने वेस्टर्न डिस्टर्बेंस पूर्वोत्तर राजस्थान में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।

एक तरफ जहां उत्तराखंड (Uttarakhand) और उत्तरी कश्मीर के कई क्षेत्रों में बर्फबारी होने ने तापमान शून्य के नीचे दर्ज किया गया है वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के बाद ठिठुरन बढ़ी है। बता दें कि पहाड़ों पर बर्फबारी का असर पूरे देश पर पड़ा है और दिल्ली से लेकर पंजाब तक एक बार पिर शीतलहर के चपेट में है।

दिल्ली की एयर क्वालिटी में सुधार

मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में बारिश नहीं होगी लेकिन ठंड बढ़ सकती है। दिल्ली की एयर क्वालिटी की बात करें तो राजधानी में दो दिन लगातार हुए बारिश के कारण राजधानी में वायु प्रदूषण में गिरावट आई है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, गुरुवार की सुबह, AQI 235 के साथ यहां की एयर क्वालिटी में सुधार हुआ और यह ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गया था।

बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ तथा 401 और 500 ‘गंभीर’ माना जाता है।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top