टैंक के नीचे दबकर सैनिक की मौत

derelictasadbabil.jpeg

. जैसलमेर जिले के पोकरण में युद्धाभ्यास के दौरान मंगलवार रात को हुआ हादसा

. वाहन पर टैंक को चढ़ाने के दौरान टैंक अपने नियत जगह से फिसलकर नीचे आ गया

जोधपुर : राजस्थान के जैसलमेर जिले के पोकरण में जारी सेना के युद्धाभ्यास के दौरान मंगलवार रात एक हादसा हो गया। युद्धाभ्यास के दौरान टैंक के नीचे दबने से एक जवान शहीद हो गया। वहीं, एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। फलसूंड इलाके में हुए इस हादसे की सेना ने जांच शुरू कर दी है। रक्षा प्रवक्ता सोम्बीत घोष ने बताया कि टैंकों की एक्सरसाइज के दौरान लोडिंग के दौरान टैंक के नीचे दबने से एक जवान का मौत हो गई। एक अन्य जवान गंभीर है, जिसे जोधपुर रेफर किया गया। मृतक जवान का नाम परमेश्वर यादव है। जबकि दूसरा जवान आरडी दीक्षित घायल है।  सैन्य सूत्रों का कहना है कि टैंक को वाहन में चढ़ाने के दौरान टैंक अपने नियत स्थान पर ठहर नहीं पाया और फिसल कर नीचे आ गया। इस दौरान टैंक चढ़ा रहे दो जवान उसकी चपेट में आ गए। भारी भरकम टैंक के नीचे दबने से परमेश्वर की मौके पर मौत हो गई। वहीं, तुरंत क्रेन की मदद से टैंक को उठाकर दूसरे जवान को बाहर निकाला गया।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top