देश में अब तक 4,54,049 लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन

covid-vaccine-file-image.jpg

नई दिल्ली : राष्ट्रव्यापी कोरोना (Corona) टीकाकरण के चौथे दिन यानी मंगलवार  शाम 6 बजे तक एक लाख 77 हजार 368 लाभार्थियों को टीका लगाया गया। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आखिरी रिपोर्ट के मुताबिक शाम 6 बजे तक 4 लाख 54 हजार 049 हैल्थ केयर वर्कर्स को टीका लगा दिया गया।

वहीं अब तक कुल नौ AEFI यानी एडवर्स इफ़ेक्ट फॉलोविंग इम्यूनाइजेशन की शिकायत सामने आई हैं। ऐसे लोगों को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत पड़ी है। राजधानी दिल्ली में कुल चार ऐसे मामले थे, जिसमें से तीन को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि एक मामला राजीव गांधी अस्पताल, शाहदरा में निगरानी में है।

बाकी राज्यों में AEFI की स्थिति क्या है?

. उत्तराखंड में एक केस ऐसा सामने आया था, उसे भी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

. कर्नाटक में एक व्यक्ति को छुट्टी दे दी गई है और अन्य व्यक्ति जिला अस्पताल, चित्रदुर्ग में स्थिर और निगरानी में है।

. छत्तीसगढ़ में भी एक व्यक्ति को कुछ परेशानी के अस्पताल में निगरानी के लिए रखा गया था, जिसे अब अस्पताल से छुट्टी दे दी है।

. राजस्थान में एक मामला संदिग्ध एनाफिलेक्सिस का है, जिसे जिला अस्पताल बांगर में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है और अब वो ठीक है।

अब तक किन राज्यों में कितने स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगी?

. अंडमान निकोबार644

. आंध्र प्रदेश58,495

. अरुणाचल प्रदेश2,805

. असम7,418

. बिहार42,085

. चंडीगढ़469

. छत्तीसगढ़10,872

. दादरा और नगर हवेली114

. दमन और दीव94

. दिल्ली12,441

. गोवा426

. गुजरात17,581

. हरियाणा24,944

. हिमाचल प्रदेश5,049

. जम्मू और कश्मीर4,395

. झारखंड8,824

. कर्नाटक80,686

. केरल23,855

. लद्दाख119

. लक्षद्वीप369

. मध्य प्रदेश18,174

. महाराष्ट्र30,247

. मणिपुर1111

. मेघालय1037

. मिजोरम1091

. नागालैंड2,286

. ओडिशा55,138

. पुडुचेरी719

. पंजाब5,567

. राजस्थान30,761

. सिक्किम350

. तमिलनाडु25,251

. तेलंगाना69,405

. त्रिपुरा3,734

. उत्तर प्रदेश22,644

. उत्तराखंड6,107

. पश्चिम बंगाल42,093

. विविध14,017

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top