Rishi Kapoor Death: पिता से ज्यादा बात नहीं करते थे रणबीर

Ranbir-and-Rishi-Kapoor.png

Rishi Kapoor Death: हिंदी सिनेमा में अपनी अभिनय से लाखों दिलों को जीतने वाले मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर का निधन हो गया है। उन्होंने बतौर बाल कलाकार अपने अभिनय की शुरुआत की थी। वह साल 1970 में पिता राज कपूर की आई फिल्म मेरा नाम जोकर में नजर आए थे। इसके बाद उन्हें मुख्य अभिनेता के रूप में फिल्म बॉबी में देखा गया। ऋषि कपूर की यह फिल्म साल 1973 में आई थी जो हिट साबित हुई।

ऋषि कपूर बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से एक थे जो हमेशा अपने बिंदास अंदाज के लिए जाने जाते थे। इतना ही नहीं वह अपनी निजी जिंदगी के बारे में बेबाकी से खुलासे भी करते रहते थे। ऋषि कपूर ने जिंदगी के कुछ खुलासे अपनी किताब ‘खुल्लम खुल्ला’ में भी किए थे। इस किताब में उन्होंने पिता राज कपूर की निजी जिंदगी से लेकर नीतू कपूर से पहले अपने प्रेम संबंधों के बारे में भी जिक्र किया है।

किताब ‘खुल्लम खुल्ला में ऋषि कपूर ने ये भी खुलासा किया था कि उनके बेटे और अभिनेता रणबीर कपूर के साथ संबंध कैसे थे। ऋषि कपूर ने अपनी किताब में लिखा था कि रणबीर उनके साथ ज्यादा खुले हुए नहीं थे। रणबीर अपनी ज्यादातर बातें की मां नीतू को ही बताते हैं। साथ ही ऋषि कपूर ने बताया कि उन्होंने रणबीर कपूर के करियर में दखल देने कभी कोशिश नहीं की।

हालांकि ऋषि को रणबीर कपूर की शुरुआती फिल्मों से काफी दिक्कत होती थी, लेकिन रणबीर ने साल 2012 में फिल्म बर्फी की तो ऋषि कपूर ने उनकी काफी तारीफ की। और उन्होंने कहा कि इस फिल्में में रणबीर का काम निखर कर आया है। रणबीर से अपनी बॉन्डिंग के बारे में ऋषि कपूर ने किताब में लिखा था, ‘मैं नहीं जानता कि आगे क्या होगा। मैं नहीं जानता कि मेरे बच्चे क्या करेंगे। मैं नहीं जानता कि मेरे और डब्बू के बच्चे भविष्य में हमलोगों के साथ क्या व्यवहार करेंगे। वह आरके बैनर को ज़िंदा रखेंगे, उसकी लेगेसी को कैसे आगे ले जाएंगे।

आपको बता दें कि ऋषि कपूर की बुधवार को तबीयत खराब हो गई थी। जिसके बाद उन्हें मुंबई के एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उन्होंने गुरुवार को अंतिम सांस ली। ऋषि कपूर ने अपने अभिनय से लाखों दर्शकों के दिलों की जीता था। वह आखिरी बार फिल्म द बॉडी में दिखाई दिए थे। इस फिल्म में अभिनेता इमरान हाशमी भी मुख्य भूमिका में थे।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top