गणतंत्र दिवस इस बार अलग अंदाज में मनेगा

Repablic-day-File-image.jpeg

नई दिल्लीः इस बार गणतंत्र दिवस के परेड में बहुत कुछ बदलाव देखने को मिलेगा। कोरोना (Corona) के कारण इस बार नियमों में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। कोरोना (Corona) संक्रमण को देखते हुए सरकार ने निर्णय लिया है कि इस बार परेड देखने वालों की संख्या काफी कम कर दी गई है।

सरकार (Goverment) के मुताबिक पहले करीब सवा लाख लोग परेड में शामिल होते थे लेकिन इस बार ये संख्या मात्र 25 हजार ही है। इस बार परेड देखने वाले सभी लोगों का टेम्प्रेचर चेक किया जाएगा। प्रशासन की ओर से सबके लिए मास्क लगाना जरूरी कर दिया गया है।

क्या होगा नया?

इस साल के परेड में दर्शक राफेल की उड़ान देखेंगे। महिला फाइटर पायलट भावना कंठ इस साल गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगी। भावना कंठ पहली बार राजपथ के ऊपर फाइटर जेट रफाल से उड़ान भरेंगी और देश के लोगों को राफेल की ताकत दिखाएंगी।

इस साल के समारोह में कुल 42 एयरक्राफ्ट फ्लाईपास्ट करेंगे, जिसमें दो रफाल विमान शामिल हैं। साल 2018 में एयरफोर्स (Airforce) की पहली महिला फाइटर पायलट्स के रूप में तैनात हुईं थी।

इंडिया गेट के पास होगा परेड का समापन

एक अधिकारी ने बताया कि इस बार परेड में शामिल केवल झांकी ही लाल किले तक जाएगी। उन्होंने बताया कि परेड का समापन इंडिया गेट के सी-हेक्सागॉन में होगा। इस बार के परेड में बांग्लादेश के 122 सैनिक भी शामिल होंगे। आजादी के बाद यह तीसरी बार होगा जब विदेशी सेना को भी परेड में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी।

परेड की धड़कन बाइक स्टंट नहीं होगा

इस बार के परेड में मोटरसाइकिल स्टंट को रद्द कर दिया गया है। इस परेड में सेना के जवान और पार्लियामेंट में तैनात होने वाले जवान हिस्सा लेते थे। कोरोना (Corona) को ध्यान में रखते हुए इस बार के परेड में पूर्व सैनिकों के परेड को जगह नहीं मिली है साथ ही वीरता पुरस्कार से सम्मानित होने वाले लोगों को भी इस बार की परेड शामिल नहीं किया जाएगा।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top