रेलवे ने जारी किया 58 वन्दे भारत ट्रेनों का टेंडर

IMG_20210830_095110.jpg

नई दिल्ली: रेलवे ने 58 वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को बनाने के लिए एक नया टेंडर जारी किया है। ये ट्रेनें प्राईवेट कम्पनी टेंडर पाने के बाद अपने निवेश से बनवाएंगी लेकिन इसका निर्माण रेलवे की ही तीनों कोच फैक्टरियों रायबरेली, कपूरथला और आईसीएफ़ चेन्नई में होगा।

44 वन्दे भारत ट्रेन सेट का टेंडर पहले ही दिया जा चुका है 

44 बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें बनाने का टेंडर पहले ही दिया जा चुका है। 2,211 करोड़ रूपए का यह टेंडर मेधा सर्वो ड्राइवज़ नाम की कंपनी को मिला था। इन 44 ट्रेनों में से प्रत्येक ट्रेन सेट में कुल 16 डिब्बे होंगे। यानी इस टेंडर के अंतर्गत सभी ट्रेनों को मिलाकर कुल 704 डिब्बे बनने हैं।

अगस्त 23 तक तैयार हो जाएंगे 75 वन्दे भारत ट्रेन सेट 

रेल मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक 75 ट्रेनों का उत्पादन 15 अगस्त 2023 तक कर लिया जाएगा। मार्च 2024 तक 102 वंदे भारत एक्सप्रेस भारत के कोने कोने को जोड़ने के लिए भारतीय रेलवे के ट्रैक पर उतार दी जाएंगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने रेलवे को दे रखा है निर्देश 

प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले से 15 अगस्त 2021 को 75 नई वंदे भारत एक्सप्रेस 15 अगस्त 2023 तक चलाने का ऐलान किया था। रेलवे के लिए ये चुनौती है कि वो जल्द नए टेंडर फ़ाइनल करके इस डेडलाइन तक 75 वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सेट पटरी पर ला दे। चूंकि आठ महीने पहले भी 44 वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सेटों का टेंडर दिया जा चुका है इसलिए रेलवे का दावा है कि वो समय से सभी 75 ट्रेनों को चला देगी।

रेलवे का टार्गेट – 2024 तक चलेंगी 102 वन्दे भारत ट्रेनें 

रेलवे ने 2024 तक 102 वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को पटरी पर उतारने का टारगेट निर्धारित किया है। इस टार्गेट को पूरा करने के लिए सभी 102 ट्रेनों के लिए टेंडरिंग का काम शुरू हो चुका है।इनमें से 44 ट्रेनों का टेंडर जनवरी में ही दिया जा चुका है।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top