रेलवे ने की 20 ट्रेनें फिर से चालू करने की घोषणा

IMG_20210618_070108.jpg

नई दिल्ली: कोरोना (Corona) के संक्रमण को देखते गुए देश में लॉकडाउन लगाया गया था। इस दौरान ट्रेनें भी बंद कर दी गईं। हालांकि जैसे-जैसे मामले कम होते गए, वैसे-वैसे ट्रेनों का परिचालन धईरे-धीरे शुरू किया जा रहा है। कई रूटों पर स्पेशल यात्री ट्रेनें चलाने का फैसला किया गया है। उत्तर रेलवे ने विभिन्न रूटों पर 20 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की परिचालन फिर से शुरू करने की घोषणा की है। आपको बता दें कि इसकी शुरुआत 15 से लेकर 17 जून के बीच की गई है।

वहीं, उत्तर पश्चिम रेलवे के उपमहाप्रबन्धक (सामान्य) एवं मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 02929 बान्द्रा टर्मिनस-जैसलमेर साप्ताहिक स्पेशल का संचालन 25 जून से आगामी आदेशों तक पुन: प्रारंभ किया जायेगा। इसी तरह गाड़ी संख्या 02930 जैसलमेर- बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल का संचालन 26 जून से, गाड़ी संख्या 04051 नई दिल्ली-दौराई प्रतिदिन स्पेशल तथा गाड़ी संख्या 04052 दौराई-नई दिल्ली प्रतिदिन स्पेशल का संचालन 21 जून से आगामी आदेशों तक फिर शुरु किया जायेगा।

ओखा-मुंबई सेंट्रल स्पेशल की फ्रीक्वेंसी बढ़ी

इससे पहले यात्रियों की सुविधा तथा उनके द्वारा यात्रा की मांग को पूरा करने के लिए रेलवे द्वारा राजकोट डिवीजन की ट्रेन संख्या 02946/02945 ओखा-मुंबई सेंट्रल स्पेशल की फ्रीक्वेंसी भी सप्ताह में चार दिन से बढ़ाकर प्रतिदिन कर दी गई है। सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ के अनुसार इस ट्रेन का विवरण इस प्रकार है। ट्रेन संख्या 02946/02945 ओखा-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन की फ्रीक्वेंसी सप्ताह में चार दिन से बढ़ाकर प्रतिदिन कर दी गई है। ट्रेन संख्या 02946 ओखा-मुंबई सेंट्रल स्पेशल 24 जून से अगली सूचना तक प्रतिदिन चलेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 02945 मुंबई सेंट्रल-ओखा स्पेशल 22 जून से अगली सूचना तक प्रतिदिन चलेगी।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top