प्रधानमंत्री नरेंद्र (Narendra) मोदी (Modi) ने चेन्नई (Chennai) में आज कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया है। पीएम (PM) मोदी (Modi) ने अर्जुन मेन बैटल टैंक (MK-1A) के मॉडल को सेना(Army) प्रमुख जनरल (General) एमएम (MM) नरवणे (Naravane) को सौंप दिया है।
Chennai: Prime Minister Narendra Modi hands over the Arjun Main Battle Tank (MK-1A) to Indian Army Chief General MM Naravane pic.twitter.com/XpYrM2ZLXB
— ANI (@ANI) February 14, 2021
इसके अलावा 293.40 करोड़ रुपये की लागत से तैयार मेट्रो (Metro) रेल (Rail) फेज-1 एक्सटेंशन का उद्घाटन किया। वाशरमेनपेट से विम्को नगर तक यात्री सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
Chennai: PM Modi inaugurates the fourth Railway line between Chennai Beach and Attipattu. This 22.1 km section, laid at a cost of Rs 293.40 crores, traverses through Chennai and Thiruvallur Districts pic.twitter.com/1JFi7xp0uR
— ANI (@ANI) February 14, 2021
इसके साथ ही पीएम (PM) मोदी (Modi) आईआईटी मद्रास के डिस्कवरी कैंपस की आधारशिला रखी। यह कैंपस चेन्नई के पास थय्युर में बनाया जाएगा। पहले चरण में 2 लाख वर्ग मीटर से अधिक एरिया में बनने वाले इस कैंपस के निर्माण में 1000 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
ग्रैंड एनीकट नहर प्रणाली के विस्तार, नवीनीकरण और आधुनिकीकरण की भी आधारशिला रखी। इस नहर का आधुनिकीकरण 2640 करोड़ रुपये की लागत से होगा, जिससे नहरों में जल वहन करने की क्षमता बढ़ेगी।
“तमिलनाडु का और विकास होगा”
यहां पीएम (PM) मोदी (Modi) ने अपने संबोधन में कहा, ‘आज चेन्नई (Chennai) से हम ई-इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट शुरू कर रहे हैं, ये प्रोजेक्ट इनोवेशन और स्वदेशी विकास के प्रतीक हैं। इनसे तमिलनाडु का और विकास होगा।
मुझे स्वदेशी रूप से डिजाइन किए गए और बनाए गए अर्जुन मेन बैटल टैंक (MK-1A) को सौंपते हुए गर्व है। ये स्वदेशी गोलाबारूद का भी इस्तेमाल करता है। तमिलनाडु पहले ही भारत का ऑटोमोबाइल निर्माण का हब है,अब मैं तमिलनाडु को भारत के टैंक निर्माण के हब के रूप में विकसित होते देखता हूं।’
पीएम (PM) मोदी (Modi) ने कहा, ‘हम अपने सशस्त्र बलों को दुनिया में सबसे ज्यादा मॉडर्न फोर्स बनाने की दिशा में आगे भी काम करते रहेंगे। इसी के साथ भारत को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में फोकस तेजी के साथ आगे बढ़ेगा।
हमारे सशस्त्र बलों ने कई बार दिखाया है कि वो मातृभूमि की रक्षा करने में पूरी तरह से समर्थ है। उन्होंने ये भी दिखाया कि भारत शांति में विश्वास करता है लेकिन भारत किसी भी हालत में अपनी संप्रभुता की रक्षा करेगा।’