भारत में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 6 लाख के पार

india-coronafile-image.jpg

भारत में वैश्विक महामारी कोरोना (corona) वायरस (virus) का प्रकोप निरंतर बढ़ता जा रहा है और अब तक सत्रह हजार से अधिक लोगों की इसके कारण मौत हो चुकी है तथा इससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर छह लाख से ज्यादा हो गई है।

कोरोना (corona) वायरस (virus) के वैश्विक आंकड़ों पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर्स के मुताबिक बुधवार (1 जुलाई) रात करीब 10 बजकर 15 मिनट (भारतीय समयानुसार) तक कुल 17,822 लोगों को इस महामारी से अपनी जान गंवानी पड़ी है, जिसमें 70 प्रतिशत मौतें महाराष्ट्र (Mahrastra), दिल्ली (Delhi) और तमिलनाडु में हुई हैं।

कोरोनो (corona) वायरस (virus) के संक्रमित मामलों की देश में कुल संख्या 6,03,990 हो गई है, जिनमें से 3,59,354 लोग स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से घर लौट चुके हैं।

महाराष्ट्र में कुल संक्रमितों की संख्या 180298

महाराष्ट्र में बुधवार को एक दिन में कोविड-19 (covid-19) के सर्वाधिक 5,537 नए मरीज सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,80,298 हो गए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग ने बताया कि इस संक्रमण से 198 और मरीजों की मौत के साथ राज्य में महामारी के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 8,053 हो गई।

विभाग के मुताबिक, बुधवार को कोरोना (corona) वायरस (virus) के 2,243 रोगियों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में स्वस्थ हो चुके रोगियों की संख्या 93,154 पहुंच गई। महाराष्ट्र में अभी उपचाररत मरीजों की संख्या 79,091 है। राज्य में अबतक 9,92,723 लोगों की जांच की जा चुकी है।

दिल्ली में कोरोना से 2803 मौतें

दिल्ली (Delhi) में बुधवार को कोरोना (corona) वायरस (virus) संक्रमण के 2,442 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 89 हजार से अधिक हो गई है, जबकि अब तक कुल 2,803 रोगी जान गंवा चुके हैं।

दिल्ली (Delhi) में 23 जून को एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक 3,947 मामले सामने आए थे।हाल ही में दिल्ली का हाल देश में कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित मुंबई की तरह हो गया था।

दिल्ली (Delhi) के स्वास्थ्य विभाग के बुधवार के बुलेटिन में कहा गया है कि बीते 24 घंटे के दौरान 61 लोग दम तोड़ चुके हैं। दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 2,742 थी।

बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली (Delhi) में कोरोना (corona) वायरस (virus) संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,803 जबकि संक्रमितों की संख्या 89,802 हो गई है।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top