NEET, JEE Main: सरकार ने बताया, कब होगी परीक्षा की तारीखों की घोषणा

JEE-Main.png

NEET, JEE Main Exam date official update: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) और ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन (JEE Main) को लेकर बेहद जरूरी जानकारी आई है। ये जानकारी इन परीक्षाओं की तारीखों के बारे में है, जो केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) के अधिकारी द्वारा दी गई है।

अधिकारी ने बताया है कि सरकार नीट 2020 (NEET 2020) और जेईई मेन 2020 (JEE Main 2020) की तारीखों का एलान कब करेगी। ये घोषणा केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा की जाएगी।
मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक मंगलवार, 5 मई को जेईई मेन और नीट के आयोजन की तारीख की घोषणा करेंगे।

गौरतलब है कि 5 मई को डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक स्टूडेंट्स के साथ एक वेबिनार भी करने वाले हैं। यानी वह ट्विटर पर लाइव होंगे। देशभर से स्टूडेंट्स उनसे अपने सवाल पूछ सकते हैं।

बता दें कि हर साल लाखों स्टूडेंट्स मेडिकल और इंजीनियरिंग के यूजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए नीट और जेईई मेन जैसी परीक्षाओं में शामिल होते हैं। इस साल भी ऐसे लाखों स्टूडेंट्स को इन परीक्षाओं का इंतजार है।

इस बार कोरोना के कारण बदले हालात के मद्देनजर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी 2020 (NEET UG 2020) और जेईई मेन 2 (JEE Main 2) में पहली बार कुछ ढील भी दी। सभी अभ्यर्थियों को इन परीक्षाओं के लिए पहले से भरे गए एग्जाम सिटी का विकल्प बदलने का मौका दिया गया।

जेईई मेन के जरिए देश के विभिन्न इंजीनियरिंग संस्थानों में इंजीनियरिंग के यूजी कोर्सेज में दाखिला मिलता है। जबकि नीट में सफल अभ्यर्थियों को देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस व बीडीएस कोर्सेज में एडमिशन मिलता है।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top