मुकेश अंबानी: 2023 के आखिर तक पूरे देश में उपलब्ध होगी Jio 5G सर्विस

jio-5G.jpg

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 5जी टेलीफोनी सेवाओं की शुरुआत कर दी। इसके साथ ही भारत (India) में मोबाइल फोन पर अल्ट्रा हाई-स्पीड इंटरनेट के नए युग का आगाज हुआ है।

दिल्ली (Delhi) में आयोजित इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 कार्यक्रम के मंच से पीएम ने इस सेवा की शुरुआत देश के 13 चुनिंदा शहरों में की। अगले कुछ वर्षों में पूरे भारत में 5जी इंटरनेट सेवाओं का विस्तार होगा।

भारत में 5G सेवाओं पर खर्च होने वाली राशि के 2035 तक 450 बिलियन अमरीकी डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है। अल्ट्रा-हाई-स्पीड इंटरनेट का समर्थन करने में सक्षम, पांचवीं पीढ़ी या 5G सेवा से भारतीय समाज एक परिवर्तनकारी शक्ति के रूप में नए आर्थिक अवसरों और सामाजिक लाभों को प्राप्त करेगा, ऐसी उम्मीद है।

कब लॉन्च होगा Jio 5G

जियो (Jio) 5जी की घोषणा करते हुए मुकेश अंबानी ने साफ कर दिया है कि इस दिवाली पर देश में Jio 5G Network चालू हो जाएगा। जियो 5जी सर्विस सबसे पहले इंडिया के प्रमुख शहर व महानगरों को प्राप्त होगी जिनमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई शामिल रहेंगे।

इसके बाद 18 महीनों के अंदर-अंदर Jio 5G पूरे भारत को कवर कर लेगा तथा दिसंबर 2023 तक पूरे इंडिया में जियो 5जी नेटवर्क का जाल बिछ जाएगा। जियो का 5जी नेटवर्क देश के हर जिले, तहसील व गांव तक पहुंचेगा तथा पूरी दुनिया में सबसे बड़ा होगा।

Jio 5G Internet Speed

जियो 5जी को मुकेश अंबानी ने Jio True 5G का नाम दिया है। 5जी लॉन्च अनाउंसमेंट के दौरान कंपनी ने बताया है कि वह जियो 5जी ट्रॉयल्स को सफलता के साथ पूरा कर चुके हैं तथा जियो 5जी नेटवर्क पर उन्हें 1 Gbps से अधिक स्पीड प्राप्त हुई है।

जियो की मानें तो उनके 5जी नेटवर्क पर हाई क्वॉलिटी ऑनलाईन वीडियो स्ट्रीमिंग मिलेगी तथा मोबाइल यूजर्स को 4G से भी बेहतर वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस प्राप्त होगा। Jio 5G Internet में अल्ट्रा-लो लेटेंसी सर्विस दी जाएगी।

सस्ता होगा Jio 5G

इंडिया में 5जी आने से पहले ही कयास लगाए जा रहे हैं कि टेलीकॉम कंपनियां अपनी 5जी सर्विस के लिए मोटी रकम वसूलेगी। इंटरनेट पर बहस छिड़ी थी कि 5जी प्रीमियम सर्विस होगी जिसमें 5G Recharge Plans महंगे होंगे तथा 5G Data Price भी बेहद ज्यादा होगा।

लेकिन मुकेश अंबानी ने जियो 5जी लॉन्च करते वक्त दावा किया है कि उनकी कंपनी का 5जी नेटवर्क महंगा नहीं होगा तथा कंपनी अपने 5G Plans को उतनी ही कीमत पर पेश करेगी जिसका यूज़ हर आम आदमी कर सके।

Made in India होगा Jio 5G

रिलायंस जियो द्वारा लाई जा रही 5जी सर्विस तथा 5जी टेक्नोलॉजी पूरी तरह से मेड इन इंडिया होगी। देश के हर कोने तक बेहतरीन कवरेज व इंटरनेट पहुंचाने के लिए Reliance Jio ने Meta (Facebook), Google, Microsoft, Intel, Ericsson, Nokia, Samsung, Cisco और Qualcomm जैसी दिग्गज़ कंपनियों से हाथ मिलाया है जो अपनी सेवा प्रदान करेगी।

 

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top