कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन

delhi-file-image.jpg

नई दिल्ली : केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में पास किए गए कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर के किसान विरोध प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली (Delhi) आ रहे हैं।दिल्ली (Delhi) की ओर कूच कर रहे किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस अंबाला के पास शंभू बॉर्डर पर वॉटर कैनन का इस्तेमाल कर रही है।

बॉर्डर और हाइवे पर भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं। स्थिति पर नजर रखने के लिए पुलिस ड्रोन का भी इस्तेमाल कर रही है.पंजाब के किसान फतेहगढ़ साहिब से दिल्ली (Delhi) की तरफ आ रहे हैं।

एक प्रदर्शनकारी ने बताया, “हम दिल्ली (Delhi) को कूच कर रहे हैं, वहां रोका जाएगा तो सब सड़कों पर जाम लगा देंगे. हमारे पास 4-5 महीने का सामान है, हजार से ज्यादा ट्रालियां जा रही हैं।

अन्नदाताओं को मिला दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल का साथ

दिल्ली (Delhi) सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘केंद्र सरकार के तीनों बिल किसान विरोधी हैं. ये बिल वापिस लेने की बजाय किसानों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने से रोका जा रहा है, उन पर वॉटर कैनन चलाई जा रही हैं। किसानों पर ये जुर्म बिल्कुल गलत है। शांतिपूर्ण प्रदर्शन उनका संवैधानिक अधिकार है।’

दिल्ली (Delhi) पुलिस (Police) ने किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पूरी तैयारी कर रखी है।12 कंपनी फोर्स बाहर से बुलाई गई है. नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट और आसपास करीब 2500 पुलिसकर्मि तैनात हैं जिनमें पैरमिलिट्री फोर्स भी शामिल है।

दिल्ली (Delhi) से सटे सभी बॉर्डर को सील कर दिया गया है। प्रोपर चेकिंग के बाद ही गाड़ियों को दिल्ली में अंदर आने दिया जा रहा है। पुलिस ने पंजाब-हरियाणा के किसानों से दिल्ली न आने के लिए कहा है।

दिल्ली (Delhi) पुलिस (Police) के 1200 जवान तैनात किए हैं और कृषि संधोधन कानून का विरोध कर रहे किसानों को शांतिपूर्ण तरीके से रोकने के लिए व्यवस्था की गई है।

जींद पुलिस ने पंजाब हरियाणा बॉर्डर को दाता सिंह वाला बॉर्डर पर सील कर दिया है. बेरीकेटिंग करके बार्डर को पूरी तरह से सील कर दिया है. और ले में लगाई धारा 144 लगा दी है।

किसानों का कहना है कि जहां सरकार ज्यादती करेगी वहीं धरना देकर बैठ जाएंगे. काले कानूनों के खिलाफ चाहे कुछ करना पड़े किसान पीछे नहीं हटेंगे।हरियाणा सीमा पर पंजाब के किसानों का भारी जमावड़ा है, हरियाणा पंजाब बॉर्डर पर आसपास के गांवों से लोग आंदोलनकारियों के लिए दूध और अन्य जरूरी सामान लेकर पहुंच रहे हैं। आसपास के गांव के लोग किसानों की सहायता के लिए आगे आ रहे हैं।

सिरसा में पंजाब सीमा के नजदीक किसान प्रदर्शन करते हुए पहुंच रहे हैं हालांकि यहां पर भी राज्य की सीमा सील कर दी गई है. पुलिस ने वॉटर कैनन की भी व्यवस्था कर रही है।

पुलिस ने रतिया-सरदूलगढ़ रुट पर गांव नागपुर के पास भी नाका लगाकर रास्ता बंद कर दिया गया है, जबकि टोहाना में भी नाके पर पुलिस तैनात है। सभी क्षेत्रों में 15 ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं और उनके साथ डीएसपी व थाना प्रभारियों को तैनात किया गया है।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top