Ministry of Aviation: 25 मई से शुरू होंगी घरेलू उड़ानें

Airlines.png

नई दिल्‍ली: लॉकडाउन 4.0 में कई रियायतें मिलने के बाद अब सोमवार यानी 25 मई से घरेलू उड़ानें भी शुरू होने जा रही हैं. इस संबंध में नागरिक उड्डयन मंत्रालय की तरफ से सभी एयरलाइन और एयरपोर्ट को सूचना दे दी गई. सभी तैयारियां कर ली गईं है. कोरोना के चलते एयरपोर्ट, एयरलाइन, हवाई मुसाफिरों और सुरक्षा एजेंसियों को स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर ( SOP) का पालन करना होगा. मास्क और सोशल डिस्‍टेंसिंग सबसे ज़रूरी है. इस संबंध में नागर विमानन मंत्री ने कहा कि घरेलू उड़ानों का परिचालन 25 मई से क्रमिक तरीके से शुरू किया जाएगा. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जब 25 मार्च को पहला लॉकडाउन लागू हुआ था, उसके बाद से ही कमर्शियल उड़ानों पर भी रोक लगा दी गई थी.

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि सभी एयरपोर्ट और एयरलाइंस को 25 मई से क्रमिक रूप से घरेलू उड़ानें शुरू करने के बारे में सूचित किया गया है. हालांकि मंत्रालय यात्रियों की आवाजाही के लिए गाइडलाइंस अलग से जारी करेगा. उसमें स्‍पेशल ऑपरेटिंग प्रॉसीजर (SOP) यानी यात्रा के लिए अनिवार्य शर्तों और मानकों के बारे में जानकारी दी जाएगी.

हालांकि इससे पहले 18 मई को जब लॉकडाउन के चौथे चरण को 31 मई तक बढ़ाने की घोषणा की थी तो उस दौरान नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने घरेलू और अंतरराष्‍ट्रीय विमान यात्राओं को 31 मई तक कैंसिल रखने की बात कही थी.

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top