कालीबाड़ी मंदिर से लालकिले तक जुड़ी हैं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की यादें

Subhas-Chandra-Bose-DElhi-file-image.jpg

Netaji Subhas Chandra Bose Jayanti : आजाद हिंद फौज के संस्थापक और कांग्रेस के अध्यक्ष रहे नेताजी सुभाष चंद्र बोस दिल्ली (Delhi) के कालीबाड़ी मंदिर (Kalibari Mandir) से लेकर लाल किले (Lal qila) तक जुड़े रहे। विदेश की जमीन से दिया गया उनके दिल्ली (Delhi) चलो के नारे से प्रेरित होकर बड़ी संख्या में युवा आजाद हिंद फौज से जुड़े। इतिहासकारों के मुताबिक, उनकी फौज में बड़ी संख्या में दिल्ली (Delhi) और पंजाब से लोग शामिल थे। बता दें कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhas Chandra Bose) की 23 जनवरी को 123वीं जयंती मनाई जाएगी।

कालीबाड़ी मंदिर से जुड़ाव
दिल्ली (Delhi) के मंदिर (Mandir) मार्ग स्थित कालीबाड़ी मंदिर से भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhas Chandra Bose) का संबंध रहा है। दिल्ली (Delhi) के इतिहास के जानकार नलिन चौहान के मुताबिक, ऐसा माना जाता है कि कांग्रेस के हरिपुरा अधिवेशन में अध्यक्ष बनने से पहले नेताजी सुभाष चंद्र बोस कालीबाड़ी मंदिर कमेटी के पहले अध्यक्ष बने थे। हालांकि, इस संबंध में पूछने पर मंदिर कमेटी ने कोई भी रुख स्पष्ट नहीं किया है।

लाल किले के म्यूजियम में यादें
नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhas Chandra Bose), आईएनए (INA) और लालकिले (Lal qila) के बीच ऐतिहासिक संबंध को देखते हुए केंद्र सरकार ने लाल किले में म्यूजियम तैयार किया है। इसमें नेताजी की यादों को सहेज कर रखा गया है। इसमें नेताजी के बैठने वाली लकड़ी की कुर्सी और तलवार के साथ ही आईएनए (INA) से संबंधित पदक, बैज, वर्दी और अन्य समान को प्रदर्शित किया गया है।

दिल्ली वालों की अधिकता
आईएनए (INA) के खिलाफ मुकदमे के बाद उत्तर भारत में आईएनए (INA) की लोकप्रियता में बढ़ोतरी को लेकर इतिहासकार डॉ. अमृत कौर बसरा कहती हैं कि आईएनए (INA) में पंजाब (Panjab) और दिल्ली (Delhi) के आस-पास के जवानों व अधिकारियों की संख्या अधिक थी। इसमें कई अधिकारियों और जवानों के परिवार दिल्ली में ही रहते थे। इसमें जनरल शहनवाज खान का परिवार भी शामिल था। इस वजह से जब आईएनए के खिलाफ लालकिले (Lal qila) में सुनवाई हुई, तो आईएनए (INA) को काफी लोकप्रियता मिली।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top