31 दिसंबर तक पैन को आधार से कर लें लिंक

kjy.jpg

नई दिल्ली : आयकर विभाग ने  पैन नंबर को आधार से लिंक करने की समय-सीमा बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दी है, इसलिए एक महीने के भीतर दोनों को ऑनलाइन या एसएमएस के जरिये लिंक कराना होगा। यह सातवीं बार है, जब इस समय-सीमा को बढ़ाया गया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) उन पैन कार्ड को ‘अमान्य’ या बेकार घोषित कर सकता है, जिसे आधार के साथ लिंक नहीं किया गया होगा। आयकर विभाग ने कहा, ‘जो लोग आधार को लिंक नहीं करेंगे, उनके पैन को अमान्य मान लिया जाएगा और उन पर इससे जुड़े अधिनियम के अन्य प्रवाधान लागू होंगे।’ वित्त विधेयक के मुताबिक, वैसे सभी पैन कार्ड जो आधार से लिंक नहीं होंगे वे इसे लिंक करने की समय-सीमा के खत्म होने के बाद निष्क्रिय हो जाएंगे। हालांकि, इस बात की संभावना है कि आयकर विभाग इस तरह के निष्क्रिय पैन कार्ड को आधार से लिंक करने के बाद इसके रिवाइवल की अनुमति दे सकता है। फिलहाल इसके रिवाइवल को लेकर कोई जानकारी नहीं है, इसलिए बेहतर है कि बिना कोई जोखिम लेते हुए दोनों कार्ड को आपस में लिंक करा लें।मौजूदा नियम पैन की जगह आधार नंबर देने की मंजूरी देता है, इसलिए जब आप आयकर रिटर्न भरने में पैन की जगह आधार नंबर देंगे तो आपका नया पैन नंबर जारी किया जा सकता है।

इस तरह पैन को आधार से करें लिंक

ऑनलाइन
1.सबसे पहले इनकम टैक्स की ऑफिशल साइट incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं। इसके होमपेज पर आपको लेफ्ट साइड में Quick Links दिखेगा। इस लिंक के नीचे दूसरे नंबर पर लिखे Link Aadhaar पर क्लिक करें।
2.फिर आपको सबसे ऊपर लाल रंग में लिखा Click here मिलेगा। अगर आपने पहले ही अपना पैन और आधार लिंक किया है, तो इसका स्टेटस इस पर क्लिक करके देख सकते हैं।
3.अगर आधार पैन से लिंक नहीं किया है तो Click here के नीचे दिए बॉक्स में पैन, आधार नंबर, अपना नाम और दिया हुआ कैप्चा टाइप करें। फिर Link Aadhar पर क्लिक कर दें।
4.अब पैन और आधार लिंक हो जाएगा। अगर कोई परेशानी आती है तो वहीं पता चल जाएगा।
5.यह ध्यान रखें कि नाम वही लिखें जो आपके आधार कार्ड पर लिखा है।
6.अगर आधार में नाम या जन्मतिथि से संबंधित कोई परेशानी है तो UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाकर सुधार करवा लें।

SMS
के जरिए
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के मुताबिक, 567678 या 56161 पर एसएमएस भेजकर आधार को पैन से लिंक करा सकते हैं। मान लीजिए आपका आधार नंबर 111122223333 और पैन कार्ड नंबर ABCDE1234F है। तो आप अपने मोबाइल के मेसेज बॉक्स में UIDPAN 111122223333 ABCDE1234F लिखकर एसएमएस कर दें। जवाब में आपको स्टेटस पता चल जाएगा। आमतौर पर मेसेज के जरिए आधार पैन से लिंक हो जाता है। अगर किसी कारणवश नहीं होता तो इसकी जानकारी मेसेज द्वारा ही दे दी जाती है।

 

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top