देश में 24 घंटे के अंदर आए कोरोना के 2.75 लाख नए केस

IMG_20210419_112015.jpg

 

नई दिल्ली: महामारी की दूसरी लहर में दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ती कोरोना (Corona) संक्रमितों की संख्या का असर अब रिकॉर्ड मौतों के रूप में दिखने लगा है। 24 घंटों में देश में कुल 2,75,306 नए संक्रमित दर्ज किए गए।

इस दौरान 1625 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। एक दिन में कोरोना के नए संक्रमितों और इससे मौत का यह सर्वोच्च आंकड़ा है। देश में लगातार तीन दिन से मौतों की संख्या रिकॉर्ड तोड़ रही है।

यह पहली बार है जब एक दिन में 2.74 लाख से अधिक नए ममाले दर्ज किए गए। खास बात यह कि पिछले कई दिनों से नए संक्रमितों का अंकड़ा रोज नए रिकॉर्ड स्थापित कर रहा है।फिलहाल देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1,50,57,767 हो गए हैं।

सक्रिय मरीज 19 लाख के पार
संक्रमण के मामलों में लगातार 39वें दिन वृद्धि हुई है। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 19 लाख को पार कर गई है। फिलहाल कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 19,23,877 है, जो कुल संक्रमितों की संख्या का 12.76 फीसदी है।

साढ़े 26 करोड़ से अधिक जांच
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक 17 अप्रैल तक 26,65,38,416 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 15,66,394 नमूनों की जांच शनिवार को की गई।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top