जम्मू-कश्मीर में लोगों के वॉट्सऐप अकाउंट डिऐक्टिवेट हो गए हैं

whatsapp_background_press_image-1.jpg

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट बैन के 120 दिन पूरे हो चुके हैं। बुधवार को इंटरनेट बैन के 120वें दिन स्थानीय लोगों के वॉट्सऐप अकाउंट डिऐक्टिवेट हो गए हैं। दिल्ली और दूसरे शहरों में रहने वाले लोगों ने जब नोटिस किया कि कश्मीर में रहने वाले उनके सगे-संबंधी वॉट्सऐप ग्रुप से बाहर हो गए हैं तो उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी शिकायत की। वॉट्सऐप के एक प्रवक्ता ने बताया कि आमतौर पर कंपनी की पॉलिसी है कि सिक्यॉरिटी मेनटेन रखने अगर वॉट्सऐप यूजर 120 दिन तक सक्रिय नहीं होता है तो वॉट्सऐप अकाउंट अपने आप डिऐक्टिव हो जाते हैं। साथ ही दूसरे वॉट्सऐप ग्रुप से भी अपने आप बाहर हो जाते हैं। बता दें कि 4 दिसंबर से कश्मीर में इंटरनेट बैन के 4 महीने पूरे हो गए।

बुधवार को 1.5 मिलियन वॉट्सऐप अकाउंट डी-ऐक्टिवेट हुए
टेलिकॉम कंसल्टिंग फर्म टेकआर्क के फाउंडर फैजल कवूसा ने बताया, ‘120 दिन से इंटरनेट कनेक्शन न होने से घाटी के लोग प्रभावित थे। ऐसा माना जा सकता है कि बुधवार को तकरीबन 1.5 मिलियन वॉट्सऐप यूजर डी-ऐक्टिवेट हुए होंगे।’ बता दें कि भारत में 400 मिलियन वॉट्सऐप यूजर हैं लेकिन कंपनी क्षेत्रवार डेटा का खुलासा नहीं करते हैं।

4 महीने से बैन है इंटरनेट बैन
हालांकि वॉट्सऐप का कहना है कि यूजर डेटा गूगल ड्राइव पर बैक अप कर लिया गया है। जैसे ही वॉट्सऐप यूजर अपना अकाउंट दोबारा एक्सेस करेंगे तो ड्राइव से अपने आप डेटा रिस्टोर हो जाएगा। बता दें कि 4 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा हटाए जाने के बाद वहां इंटरनेट बैन कर दिया गया

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top