किसी भी बैंक के ATM में कैश जमा करना होगा मुमकिन

atm-machine-file-image.jpg

नई दिल्ली : यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के जरिए एक से दूसरे बैंक में पेमेंट करने की सुविधा देने के बाद नैशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) अब कैश डिपॉजिट के लिए भी ऐसा ही कदम उठाने की खातिर बैंकों पर जोर डाल रहा है। उसने यह फीचर बैंकों की शाखाओं या अन्य जगह लगे ATM पर शुरू करने का सुझाव दिया है।

सूत्रों ने बताया कि NPCI का मानना है कि उसके नैशनल फाइनैंशल स्विच (NFS) के जरिए इंटरऑपरेबल कैश-डिपॉजिट सिस्टम शुरू करने से पूरे बैंकिंग सिस्टम के लिए करंसी संभालने की लागत घटेगी। इस स्विच को इंस्टिट्यूट फॉर डिवेलपमेंट ऐंड रिसर्च इन बैंकिंग टेक्नॉलजी (IDRBT) ने डिवेलप किया है। ऐसा करने से ATM ऑपरेटर्स को भी मशीन में कैश डालने की लागत घटाने में मदद मिलेगी। डिपॉजिट किए गए पैसों का निकासी के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा।

एक प्राइवेट बैंकर ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया, ‘सभी बड़े प्राइवेट और सरकारी बैंकों को इंटरऑपरेबल नेटवर्क से जुड़ने के लिए कहा गया है।’ उन्होंने बताया, ‘हालांकि, बैंकों के लिए ऐसी शर्तों को मानने से पहले कुछ पहलुओं पर गौर करना जरूरी है। यह प्रणाली अपनाने से पहले इसके जरिए जाली नोटों की हेरफेर रोकने और सिस्टम में सामंजस्य बैठाने के लिए फ्रेमवर्क तैयार करने की जरूरत होगी।’

30 हजार ATM को आसानी से किया जा सकता है अपग्रेड
इंटरऑपरेबल कैश डिपॉजिट नेटवर्क पर 14 बैंक पहले से लाइव हैं। एक अन्य सूत्र ने बताया कि NPCI का अनुमान है कि IDRBT का मैकेनिज्म अपनाते हुए बड़े बैंकों के करीब 30 हजार ATM को हाथों-हाथ इंटरऑपरेबल डिपॉजिट मशीन में अपग्रेड किया जा सकता है। इसके लिए अलग से हार्डवेयर अपग्रेड करने की जरूरत नहीं होगी।

किसी भी बैंक की मशीन से कर सकेंगे कैश जमा
NPCI की तरफ से खबर पर प्रक्रिया नहीं मिली। यह योजना लागू होने से ग्राहकों के लिए अन्य बैंकों के ATM पर कैश डिपॉजिट करना मुमकिन होगा। उदाहरण के तौर पर, HDFC बैंक का कस्टमर स्टेट बैंक की ब्रांच या अन्य जगहों पर लगे डिपॉजिट फैसिलिटी वाले ATM के जरिए पैसे जमा कर सकेगा। इन मशीनों को कैश-डिपॉजिट मशीन या कैश रीसाइकिलर के नाम से जाना जाता है।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top