भारतीय महिला हॉकी टीम ने रचा इतिहास

IMG_20210802_122159.jpg

नई दिल्ली: टोक्यों ओलंपिक (Olympics) में भारत के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी पीवी सिंधु (PV Sindhu) के ब्रान्ज मेडल जीतने पर आई है। वहीं, भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) 4 दशक के बाद ओलंपिक में सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल हो गई है। वहीं, भारत की महिला हॉकी टीम (Indian Women Hockey Team) ने कमाल करते हुए विश्व की नंबर 2 टीम ऑस्ट्रेलिया को क्वार्टर फाइनल में हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर सेमीफाइऩल में जगह बना ली है।

भारत की बेहतरीन धावक दुती चंद (Dutee Chand) महिला 200 मीटर हीट चार में सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई हैं। दूसरी ओर अपने क्वार्टर फाइनल में भारतीय महिला हॉकी टीम ने हाफ टाइम तक ऑस्ट्रेलिया पर 1-0 की बढ़त बना ली है। आज चक्का फेंक के फाइनल में कमलप्रीत कौर (kamalpreet kaur) का फाइनल आज खेला जाना है। कमलप्रीत कौर से मेडल की उम्मीद बंध गई है। घुड़सवारी में फवाद मिर्जा, इवेंटिंग जंपिंग व्यक्तिगत क्वालीफायर में उतरने वाले हैं। निशानेबाजी में संजीव राजपूत और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन क्वालीफिकेशन में अपनी किस्मत आज आजमाने वाले हैं।

सेमीफाइऩल में अब महिला टीम का मुकाबला अर्जेंटीना से होगा

भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को क्वार्टर फाइनल में 1-0 से हराया। सेमीफ़ाइनल में भारत का मुक़ाबला अर्जेन्टीना से होगा।एक दिन पहले भारत की पुुरूष हॉकी टीम भी ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची है।

भारतीय महिला टीम ने 3 बार की गोल्ड मेडल जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया को हराया
भारतीय महिला टीम ने कमाल करते हुए क्वार्टर फाइऩल में 3 बार ही गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया से 1-0 से हराकर सेमीफाइऩल में जगह बना ली है। ओलंपिक के इतिहास में पहली बार भारतीय महिला टीम ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची है।आखिरी बार भारतीय महिला टीम 1980 के ओलंपिक में अंतिम 4 में पहुंची थी 1980 के ओलंपिक राउंड रॉबिन के आधार पर खेला गया था जिसमें महिला टीम आखिरी 4 में पहुंची थी।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top