इकॉनमी से लेकर कोरोना के खिलाफ जंग तक में लीड करेगा भारत – PM बोले

PMModi-file-image.jpg

इंडिया ग्लोबल वीक 2020 का उद्घाटन करते हुए पीएम (PM) नरेंद्र (Narendra) मोदी (Modi) ने कहा है कि दुनिया की अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने से लेकर कोरोना (Corona) के खिलाफ जंग तक में भारत की अग्रणी भूमिका होगी।

उन्होंने कहा कि यह पुनर्जीवित करने का समय है और यह स्वभाविक है कि वैश्विक पुनर्जीवन को भारत के साथ जोड़ा जा रहा है। पीएम (PM) ने इस दौरान दुनिया में देश के टैलेंट्स की तारीफ करते हुए कहा कि भारतीय असंभव को भी पाने का जज्बा रखते हैं।

उन्होंने कहा कि इतिहास बताता है कि भारत ने हर चुनौतियों से पार पाया है, चाहे वे सामाजिक हों या आर्थिक। पीएम (PM) मोदी (Modi) ने कहा, ”हम भारतीय अर्थव्यवस्था में रिकवरी के संकेत देख रहे हैं। भारत दुनिया की सबसे खुली अर्थव्यवस्थाओं में से एक है।

हम भारत में मौजूदगी के लिए सभी ग्लोबल कंपनियों के लिए रेड कार्पेट बिछा रहे हैं। भारत में जिस तरह की संभावनाएं हैं वैसी बहुत कम देशों में मिलेंगी।”

पीएम (PM) ने कहा, ”महामारी ने एक बार फिर दिखाया है कि भारतीय फार्मा इंडस्ट्री ना केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया के लिए संपत्ति है। इसने दवाओं की कीमत घटाने में अहम भूमिका निभाई है। खासकर विकासशील देशों के लिए। भारत में बने टीके दुनिया की आवश्यकताओं का 2/3 हिस्सा पूरा करते हैं।”

पीएम (PM) मोदी (Modi) ने कोरोना (corona) के खिलाफ जंग में भारतीय कंपनियों के योगदान की चर्चा करते हुए कहा, ”आज हमारी कंपनियां वैक्सीन विकसित करने के दुनिया के प्रयासों में शामिल हैं।

एक बार वैक्सीन की खोज हो जाने के बाद जिस पैमाने पर इसके उत्पादन की आवश्यकता होगी, उसमें भारत की अहम भूमिका होगी।”

पीएम (PM) मोदी (Modi) ने आत्मनिर्भर भारत को लेकर कहा, ”इसका अर्थ आत्मकेंद्रित होना या दुनिया से खुद को बंद कर लेना नहीं है, यह आत्मनिर्भर होने, आत्मोत्पादन करने के बारे में है।” पीएम (PM) ने यह भी कहा कि भारत वैश्विक भलाई, समृद्धि के लिए जो कुछ भी कर सकता है, करने के लिए तैयार है।

पीएम (PM) मोदी (Modi) ने कहा, ”दुनियाभर में आपने भारतीय टैलेंट के योगदान को देखा है। भारतीय टेक इंडस्ट्री और टेक प्रफेशनल्स को आप नहीं भूल सकते हैं। वे दशकों से रास्ता दिखा रहे हैं। भारत योग्यताओं का पावर हाउस है जो योगदान देने को उत्सुक है।”

ब्रिटेन द्वारा आयोजित इस डिजिटल कार्यक्रम में ‘आत्मनिर्भर भारत’ पर एक ऐसी प्रस्तुति दी जाएगी जिसे पहले कभी नहीं देखा गया है। इसमें 30 देशों के 5000 वैश्विक प्रतिभागियों को, 75 सत्रों में 250 वैश्विक वक्ता संबोधित करेंगे।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top