Coronavirus पर बोले गृह मंत्री – सभी सोच रहे थे कि भारत जैसा देश….

Amit-Shah-file-image.jpg

हरियाणा के गुरुग्राम जिले के खादरपुर में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल द्वारा आज (रविवार) ‘अखिल भारतीय पौधारोपण’ अभियान आयोजित किया गया था. केंद्रीय गृह मंत्री अमित (Amit) शाह (Amit Shah) ने कार्यक्रम में शिरकत की.

गृह मंत्री आयोजन स्थल पर पहुंचे और पौधारोपण किया. कार्यक्रम को लेकर अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘मैं हमारे सशस्त्र बलों के वीर जवानों का अभिनंदन करता हूं और उन्हें बधाई देता हूं, जो देश की रक्षा के साथ-साथ पर्यावरण की रक्षा करने वाले इस विशाल अभियान के माध्यम से देशभर में 1 करोड़ से अधिक लंबी आयु वाले वृक्षों के पौधे लगा रहे हैं.’

अमित (Amit) शाह (Shah) ने कार्यक्रम में कहा, ‘भारत एक घनी आबादी वाला देश है. हर कोई सोच रहा था कि भारत (india) जैसा देश कोरोना (Corona) वायरस (virus) से कैसे लड़ेगा. शंकाएं जताई जा रही थीं लेकिन आज पूरी दुनिया इस बात की गवाह है कि भारत ने कैसे कोरोना (Corona) के खिलाफ एक सफल लड़ाई लड़ी है.

‘ गृह मंत्री ने आगे कहा, ‘कोरोना (Corona) से लड़ाई में हमारी सुरक्षा फोर्स ने भी अहम रोल निभाया है, इससे कोई इंकार नहीं कर सकता. आज मैं इन कोरोना (Corona) वॉरियर्स को सलाम करता हूं. इन लोगों ने साबित कर दिया है कि वो लोगों की मदद के लिए आतंक से ही नहीं बल्कि कोरोना (Corona) से भी लड़ना जानते हैं.’

बता दें कि उत्तर प्रदेश में भी कोरोना (Corona) के मामले बढ़ रहे हैं. बीते हफ्ते अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी (Yogi) आदित्यनाथ (Adityanath) से अपने राज्य में की जा रहीं कोरोना जांचों की संख्या और उसपर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा था.

योगी (Yogi) आदित्यनाथ (Adityanath) को यह निर्देश तब मिला, जब अमित शाह दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कोविड-19 (Covid-19) की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे.

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top